ED Raid Korba: ईडी की टीम की फिर कलेक्ट्रेट में दबिश, खंगाल रही दस्तावेज
ED Raid Korba: ईडी ने दोपहर 12.30 बजे छापा मार
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Wed, 15 Feb 2023 03:16:00 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Feb 2023 03:16:00 PM (IST)
कोरबा। प्रदेश के कोयला परिवहन घोटाले की जांच कर रही ईडी की टीम की एक बार फिर कोरबा वापसी हो गई है। कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित खनिज विभाग में दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी के टीम की दबिश से अधिकारियों में खलबली मच गई है।
बता दें कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लेवि वसूली का मामला शांत नही हो रहा है। कोयला स्कैम कोरबा से जुड़े होने से बुधवार की सुबह एक बार फिर ईडी की टीम कोरबा के माइनिंग दफ्तर पहुंची है।
ईडी ने दोपहर 12.30 बजे छापा मार। अधिकारी खनिज विभाग के दस्तावेजों और कम्प्यूटर की जांच कर रहे हैं। खनिज विभाग के दफ्तर को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया है और कर्मचारियों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
छापे के बाद कलेक्टर संजीव झा और एसपी उदय किरण अपना पाली का दौरा स्थगित कर कलेक्टर कार्यालय आ गए हैं और कलेक्टर चेम्बर में मौजूद हैं। याद रहे कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पिछले दिनों से कोल लेव्ही की अवैध वसूली मामले की जांच कर रहे है। इस मामले में एक आइएएस और मुख्यमंत्री की महिला उप सचिव सहित दो खनिज अधिकारी और छह अन्य लोग अभी जेल में निरुद्ध हैं।