कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लगभग एक साल से बंद कोरबा- तिरूवनंतपुरम सुपरफास्ट ट्रेन आगामी 12 अप्रैल से पुनः पटरी पर दौड़ेगी। द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट तिरूवनंतपुरम के बजाए कोचुवेली तक जाएगी। कोचुवेली तिरूवनंतरम का उत्तर रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाता है।
दक्षिण पूर्व रेलवे बिलासपुर मंडल ने इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का आदेश जारी किया है। इसके तहत कोरबा से यह ट्रेन 02647 नंबर से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को रवाना होगी, जबकि कोचुवेली से 02648 नंबर से प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को कोरबा के लिए रवाना होगी। रेल प्रबंधन ने ट्रेन के परिचालन का समय पहले की तरह रखा है, यानी कोरबा से यह ट्रेन 14 अप्रैल को रात 7.40 बजे रवाना होगी और कोचुवेली तीसरे दिन शाम 4.20 बजे पहुंचेगी। जबकि कोचुवेली से सुबह 6.15 बजे छुटेगी और कोरबा बुधवार व शनिवार की सुबह तीन बजे पहुंचेगी। सभी स्टेशन का समय पूर्व की तरह रखा गया है। ट्रेन में सात एसी, नौ स्लीपर, दो सामान्य व दो एसएलआरडी कोच के साथ कुल 20 डिब्बे होंगे। इसका प्रायमरी मेंटेनेंस कोचुवेली व स्पेशल मेंटेनेंस बिलासपुर में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ट्रेन अब कोचुवेली के लिए चलेगी। कोचुवेली तिरूवनंतपुरम शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित स्टेशन है, तिरूवनंतपुरम सेंट्रल में ट्रेनों की भीड़ कम करने के उद्देश्य से इस स्टेशन को विकसित किया जा रहा है और कोरबा- तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट को भी इसी स्टेशन तक चलाने का आदेश जारी किया गया है। इस ट्रेन के चालू होने से कोरबा से केरल जाने वाले यात्रियों को एक वर्ष बाद सीधी सेवा मिल सकेगी। 24 मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण की वजह से लागू हुए लाकडाउन से सभी ट्रेन का परिचालन बंद हो गया था, इसका असर कोरबा- तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस पर भी पड़ा था। ट्रेन बंद होने से दक्षिण भारत के लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही थी। अब ट्रेन शुरू होने से आवागमन करना आसान होगा। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि कोरबा से सवारी ट्रेन चालू करने की मांग लंबे समय से क्षेत्रवासी कर रहे हैं और चरणबद्ध आंदोलन भी किया जा रहा है। माकपा ने दो बार उग्र आंदोलन भी किया, इस पर रेल प्रबंधन ने सवारी गाड़ी चलाने की स्वीकृति दी थी, पर सभी ट्रेन के बजाए एक-एक कर ट्रेन चालू की जा रही है
एक घंटा खड़ी रही विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
कोरबा से विशाखापट्टनम के मध्य चलने वाले एक्सप्रेस का ही नियमित रूप से संचालन हो रहा है। इस ट्रेन को भी रेल प्रबंधन अपनी मनमर्जी से चला रहा है, इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि गुरूवार को ट्रेन कोरबा स्टेशन से अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई, पर इसे सरगबुंदिया के आउटर पर रोक दिया गया। लगभग एक घंटे तक ट्रेन रोक कर रखने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज गर्मी के बीच यात्री ट्रेन में हलकान होते रहे। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी को पहले छोड़े जाने की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई।