कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। गणेश सेवा समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष शेगाव के संत गजानन महाराज का प्रकट दिवस का आयोजन किया जाता है। इस बार इसके 50 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रथम दिवस गुरुवार 13 फरवरी को शाम छह से रात्रि आठ बजे तक गजानन विजय ग्रंथ के एक अध्याय का वाचन होगा और आठ से 9.30 बजे तक भजन संध्या होगी। इसमें बाल्को, कोरबा पश्चिम, एनटीपीसी एवं कोरबा पूर्व के कलाकार मराठी एवं हिंदी भजनों की प्रस्तुति देंगे। 14 फरवरी को भव्य पालकी यात्रा आइटीआइ चौक रामपुर से गजानन साई मंदिर बुधवारी बाजार तक निकाली जाएगी। पालकी यात्रा में पारंपरिक लेझिम नृत्य करतीं हुई महिलाएं एवं गजानन महाराज व साईनाथ महाराज के प्रतिरूप विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 15 फरवरी को सुबह छह बजे से गजानन विजय ग्रंथ के 21 अध्यायों का पारायण होगा। 11 से 12 बजे तक महाआरती एवं दोपहर 12 से 3.30 बजे तक महाप्रसाद का वितरण होगा। इस अवसर पर तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में महाराष्ट्रीयन समाज के वरिष्ठ नागरिक मधुकर जाखड़ी और राजाराम तारेकर ने स्वर्ण जयंती समारोह के प्रतीक चिन्ह का अनावरण किया। ज्ञातव्य है कि कोरबा के प्रथम पावर हाउस 100 मेगावाट में नौकरी करने महाराष्ट्र से आए हुए मराठी भाषी लोगों ने शेगाव के संत गजानन महाराज की जयंती को प्रगट दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत सन् 1970 में की थी। कोरबा के इतिहास में यह प्रथम भंडारा है, जिसके 50 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।