कटघोरा नईदुनिया न्यूज। पांच वर्षों से वन मंडल कार्यालय के अधीनस्थ जटगा रेंज का लगभग नौ लाख रुपए का भुगतान बाकी है। लंबित भुगतान को लेकर भाजपा नेताओं ने ठेकेदारों के साथ वन मंडल कार्यालय के प्रमुख द्वार पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। भाजपा नेताओं का कहना है कि विगत लंबे समय से भुगतान नहीं किए जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सांकेतिक आंदोलन किया गया।
इस दौरान डीएफओ व एसडीओ कार्यालय में नहीं थे। कुछ रेंजरो का कहना है कि पीछे गेट से जाकर आफिस का काम करना पड़ा। दस मीटर की दूरी में कटघोरा पुलिस थाना कटघोरा है, पर कोई भी पुलिस वाला स्थल पर नहीं पहुंचा। डीएफओ निशांत कुमार का कहना है कि हमें कोई लिखित ज्ञापन नहीं मिला है। लिखित ज्ञापन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे। अभी थाने में भी सूचना दे दी गई है। कार्यालय में कामकाज चल रहा है।
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दीनदयाल मार्केट के पास रात में बिना अनुमति निर्धारित मापदंड से ज्यादा आवाज में डीजे सिस्टम बजा रहे संचालक पर कोलाहल अधिनियम के तहत पुलिस ने कार्रवाई की।
ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना- चौकी प्रभारी को ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई करने कहा है। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि दीनदयाल मार्केट के पास सार्वजनिक स्थल में शादी कार्यक्रम में ध्वनि विस्तार यंत्र का धारक लक्ष्मण सहिस 28 साल निवासी सीतामणी कोरबा द्वारा साउंड सिस्टम अत्यधिक तेज आवाज में बजा रहा था, जो निर्धारित मानक से काफी तेज व कर्कस व कर्णपीड़ा दायक था, साथ ही ध्वनि के अत्यधिक तेज होने के कारण बुजुर्ग एवं अस्वस्थ्य लोगो तथा पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के लिए अत्यधिक हानिकारक है। इससे आसपास के रहवासी तथा आने जाने वाले लोगो को मानसिक पीड़ा होने से मौके पर उपरोक्त अनावेदक को साउड सिस्टम बजाने के संबंध में अनुमति पेश करने का लिखित में नोटिस दिया गया। अनुमति पेश नहीं करने पर लक्ष्मण के विरूद्ध धारा 4, 5, 15 कोलाहल अधिनियम का उल्लघंन पाए जाने पर चार साउंड बाक्स, एक एंपली 250 वाट, एक एंपली 500 वाट, सात चोंगा, चार पार्क लाइट व एक जनरेटर को जब्त किया गया। साथ ही डीजे संचालक के विरुद्ध धारा 4,5,15 कोलाहल अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।