-शिव-पार्वती की होगी पूजा, हरतालिका तीज आज
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भाद्रपद तृतीय हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखेंगी। उपवास में शिव-पार्वती पूजा का विधान है। कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए महिलाओं ने समूह की बजाय घर में ही पूजा अनुष्ठान करने का निर्णय लिया है।
हरतालिका तीज पर भले ही कोरोना के कारण महिलाओं को मायके जाने का अवसर नहीं मिला, लेकिन ससुराल में ही तीज मनाने का उत्साह देखा जा रहा है। सादगी पूर्ण त्योहार मनाने का मन महिलाओं ने बना लिया है। तीज पर्व में महिलाएं सामूहिक रूप से एकत्र होकर शिव-पार्वती की पूजा करती है और पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए महिलाओं ने सामूहिक रूप से कथा श्रवण व पूजन अनुष्ठान निरस्त कर दिया है। जनश्रुति के अनुसार पार्वती ने शिव को वर के रूप पाने के लिए अपने मायके में व्रत अनुष्ठान किया था। तब से यह परंपरा जारी है। व्रत आयोजन के पश्चात महिलाएं ठेठरी-खुरमी सहित अन्य प्रसाद का चढ़ावा कर पारणा करती हैं। तीज के दूसरे दिन यानी चौथ को तीजा बासी खाने की परंपरा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए महिलाओं ने प्रसाद के लिए आमंत्रण को निरस्त कर दिया है। त्योहार को लेकर इस बार बाजार में खास रौनक नहीं देखी गई। कोरोना के चलते त्योहार में आर्थिक संकट की मार देखी जा रही है।