कोरबा। Korba News: एक बार फिर हम हाजिर हैं आपके सामने आज के कार्यक्रमों को लेकर। आज भी शहर में कई सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं। यह खबर पढ़कर आप अपने दिन की बेहतर योजना बना सकते हैं।
0 शासकीय ईव्हीपीजी कालेज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से आयोजित इस मेले में 337 पदों पर भर्ती की जाएगी। 10 वीं, 12 वीं व स्नातक पास युवाओं इसमें शामिल हो सकेंगे।
0 मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल वाहन निगम क्षेत्र के आठ वार्डो में शिविर लगाएगी। सुबह आठ से लालघाट, तुलसीनगर, बुधवारी, भुसड़ीपारा, परसाभाठा, प्रेमनगर, पंखादफाई सेंद्री दफाई व लक्ष्मण वन में मरीजों का निश्शुल्क जांच कर इलाज किया जाएगा।
0 नगर निगम के आठ जोन अंतर्गत 31 केंद्रों में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान को-वैक्सीन की 300 द्वितीय डोज व कोविशील्ड की 5850 डोज लगाई जाएगी।
0 भारतीय जनता पार्टी जिला इकाइ की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई है। इसमें संगठनात्मक समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
0 जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम चौथे दिन भी जारी रहेगा। इस दौरान एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडोजोल की खुराक दी जाएगी।
0 स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य आयुष्मान भारत पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के च्वाईस सेंटर के वीएलई के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर च्वाईस सेंटर एवं पीडीएस राशन दुकानों में कार्ड बनाए जाएंगे।
0 कन्या संक्रांति का व्रत मनाया जाएगा। इस दिन दान, स्नान आदि का विशेष महत्व बताया गया है। सूर्य अपनी जगह बदलकर सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करेगा।