Good Morning Korba: शहर में आज क्या है खास, यह जानना है तो इसे पढ़ना न भूलें
Good Morning Korba: कोविड-19 टीकाकरण से लेकर स्वास्थ्य शिविर एवं रेल स्वच्छता पखवाडा
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Sat, 18 Sep 2021 08:13:57 AM (IST)
Updated Date: Sat, 18 Sep 2021 08:13:57 AM (IST)

कोरबा। Good Morning Korba: एक बार फिर हम हाजिर हैं आपके सामने आज के कार्यक्रमों को लेकर। आज भी शहर में कई सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं। यह खबर पढ़कर आप अपने दिन की बेहतर योजना बना सकते हैं।
0 नगर निगम के चार जोन अंतर्गत 19 केंद्रों में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान को-वैक्सीन की 50 द्वितीय डोज व कोविशील्ड की 1050 डोज लगाई जाएगी।
0 जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम छठवें दिन भी जारी रहेगा। इस दौरान एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडोजोल की खुराक दी जाएगी।
0 मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल शिविर लगाएगी। सुबह 8 बजे से पाड़ीमार, राताखार, कृष्णानगर, गजरासाइड, रूमगरा, केंदईखार, शांतिनगर व अमरैय्या पारा में पीडि़तों का निश्शुल्क जांच कर इलाज किया जाएगा।
0 भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे सप्ताह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसी कड़ी में कोरोना टीकाकरण केंद्रों में भाजपा कार्यकर्ता जाकर लोगो को प्रोत्साहित करेंगे।
0 जायसवाल महिला समाज कटघोरा द्वारा बाली जायसवाल के निवास स्थान पुरानी बस्ती चांदनी चौक के पास सामाजिक तीज उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सायं पांच बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की सभी महिला पदाधिकारी व सदस्य भाग लेंगी।
0 स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से निश्शुल्क इलाज की जानकारी देने व आयुष्मान कार्ड बनाने के आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान च्वाईस सेंटर के वीएलई के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर च्वाईस सेंटर व पीडीएस राशन दुकानों में निश्शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे।
0 रेल स्वच्छता पखवाड़ा के तहत क्षेत्रीय रेल प्रबंधक प्रभात कुमार की अगुवाई में रेलकर्मी सुबह 7.30 आम जनों के साथ स्टेशन में स्वच्छता अभियान चला श्रमदान करेंगे। इस दौरान स्टेशन के विभिन्न विभागों के स्टाफ व रेलवे सुरक्षा बल के अफसर-कर्मी सहभागिता देंगे।