कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। जायसवाल कलार समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है । न केवल औद्योगिक नगरी कोरबा वरन प्रदेश के विकास में अतुल्य योगदान है। कोरबा से लेकर प्रदेश के किसी भी ग्रामीण क्षेत्रों में हम चले जाएं, व्यवसायी के रूप में अग्रवाल व कलार समाज के लोग ही नजर आएंगे। बड़ी प्रसन्नाता की बात है कि आप लोगों ने नवयुवकों को समाज को संगठित करने आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी दी है।
उक्त बातें राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कलचुरी भवन कोरबा में प्रगतिशील जायसवाल (कन्नाौजिया )कलार समाज के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।
अग्रवाल ने कहा कि यहां से बाहर निकलते ही जिस भी जिले में जाते कलार समाज के लोग नजर आते हैं। कलार समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आज मंचासीन धनवेंद्र जायसवाल राज्य सूचना आयुक्त के पद पर हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में इन्होंने रायपुर में एक अलग ही पहचान बनाई ,जिसकी बदौलत हमारी सरकार ने इन्हें राज्य सूचना आयुक्त की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उन्होंने सभी शपथ ग्रहण करने वाले पदधिकारियों को समाजहित में बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महापौर राजकिशोर प्रसाद ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से कहा कि कलार समाज के लोगों का हर क्षेत्र में प्रतिनिधत्व देखने को मिलता है, चाहे वो शिक्षा का क्षेत्र हो ,राजनीति या प्रशासनिक हर क्षेत्रों में कलार समाज की प्रतिभाएं नजर आती हैं। धनवेंद्र व सुरेंद्र प्रताप जायसवाल जैसे कई प्रतिभाएं हैं। उन्होंने समाज के लोगों की मांग पर शहर का एक उद्यान व एक चौक का नामकरण कलार समाज के आराध्य कुलदेव भगवान सहस्त्रबाहु के नाम पर करने की मंच से घोषणा की। जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाज निर्विवाद रूप से प्रगति की ओर अग्रसर है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्य सूचना आयुक्त धनवेंद्र जायसवाल ने आशा व्यक्त किया कि अध्यक्ष देवकुमार कौशिक के नेतृत्व में ऐतिहासिक अविस्मरणीय कार्य करेंगे। उन्होंने केंद्रीय कार्यसमिति को महिला विंग यूथ विंग का पृथक से गठन करने का सुझाव दिया। साथ ही समाज के सतत विकास के लिए प्रत्येक तीन से चार माह में अनिवार्य रूप से सामाजिक बैठक आयोजित किए जाने का सुझाव दिया। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष व पार्षद सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कहा कि समय के साथ साथ यह भवन भी छोटा पड़ने लगा है। एक वृहद भवन की आवश्यकता महसूस हो रही।उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह कलचुरी भवन के तैयार करने में राजस्व मंत्री का विधायक व मंत्री रहते हुए अभिन्ना योगदान रहा उसी तरह नए भवन के लिए जमीन की आवंटन में भी समाज को सहयोग मिलेगा।उन्होंने भवन के लिए जमीन खरीदने में बतौर समाज के सदस्य एक लाख रुपये की सहयोग राशि देने की घोषणा कर समाज के लोगों को इस कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करने की बात कही। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत छुरीकला अध्यक्ष नीलम अशोक देवांगन ,सर्ववर्गीय जायसवाल कलार समाज के अध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना ने भी कार्यकक्रम को संबोधित किया। पूर्व महासचिव मनोज महतो ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए कलार समाज के गौरवशाली इतिहास से मंचासीन अतिथियों उपस्थित स्वजनों को अवगत कराया । कार्यक्रम का संचालन किशन साव ने किया। आभार प्रदर्शन प्रशांत महतो ने किया। महासभा आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनाथ पराशर की मौजूदगी में सभी अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
इन्हें दिलाई गई शपथ
अतिथियों ने कार्यकारिणी के चार पदाधिकारी सहित 19 क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई। प्रमुख कार्यकारिणी में देवकुमार कौशिक ने अध्यक्ष पद के तौर शपथ ली। उपाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित कामता जायसवाल तो कोषाध्यक्ष के पद पर बालगोविंद जायसवाल को शपथ दिलाई गई। सहसचिव के पद पर जितेंद्र जायसवाल ने शपथ ली। 19 क्षेत्रीय प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए। इनमें बिलासपुर से वीरेंद्र जायसवाल ,सीपत से बजरंग जायसवाल ,अकलतरा से रूपेश जायसवाल ,तेंदूभांठा से सुनील जायसवाल ,कुरदा से रजनीकांत जायसवाल ,फरसवानी से रामशंकर जायसवाल ,सकरेली से विनोद जायसवाल ,गांडापाली से रामनारायण जायसवाल शामिल रहे। बरपाली से महेंद्र महतो,भैसमा से शिव जायसवाल,तरदा से निर्मल कौशिक, पंतोरा से सुरेश जायसवाल ,भिलाईबाजार से भूपतराम कश्यप ,दीपका से पुखराज महतो,नवागांव से मुरारी गोभिल छुरी से कमलेश जायसवाल ,कोरबा से शिव जायसवाल ,बालको से सत्यनारायण जायसवाल एवं एनटीपीसी से दिलीप कौशिक ने शपथ ग्रहण की।
राजस्व मंत्री ने भवन के लिए जमीन आबंटन का दिया भरोसा
कार्यक्रम में कलार समाज की जिले व संभाग में बढ़ती आबादी को देखते हुए एक वृहद भवन के लिए जमीन की आवश्यकता की बात मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के संज्ञान में लाई गई। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के उदार मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सभी समाज को सामाजिक भवनों के लिए बेहद रियायती दर पर जमीन मिलेगी। एसटी, एसीसी एवं ओबीसी को जमीन की कुल लागत का महज 10 प्रतिशत तो सामान्य वर्ग को महज 15 प्रतिशत बाजार दर पर शुल्क देना होगा। जिसे देखते हुए कलार समाज भी सामाजिक भवन के लिए जमीन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके लिए आप लोग तय कर लें कि किस क्षेत्र में जमीन चाहिए। वहां के राजस्व अधिकारियों तहसीलदार आरआइ पटवारियों को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश हम देंगे। जमीन का विधिवत आवेदन पत्र पहुंचते ही प्राथमिकता से आबंटन करना मेरी जिम्मेदारी है ।
150 से अधिक सदस्यों का किया गया सम्मान
शपथ ग्रहण समारोह में नवाचार की शुरुआत की गई। महासभा आयोजन समिति ने युवाओं की सुझाव को शिरोधार्य करते हुए महासभा आयोजन, निर्वाचन कार्य में विभिन्ना क्षेत्रों में सहयोग करने वाले समाज के सेवाभावी 150 से अधिक सदस्यों का सम्मान किया। इनमें महिलाएं भी शामिल रहीं। साथ ही युवा मंच के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का भी उनके अतुल्य योगदान के लिए मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। इनमें रमेश महतो, प्रदीप महतो, नरेश जायसवाल, बाबूलाल जायसवाल, शंकर दयाल साव, राजेंद्र जायसवाल, रामनारायण जायसवाल, ब्रम्हप्रकाश कश्यप, बजरंग जायसवाल, संतोष जायसवाल, जोगेंद्र कौशिक, नरेश जायसवाल, मीडिया प्रभारी भुवनेश्वर महतो , पुष्पेंद्र जायसवाल ,पुष्पेंद्र जायसवाल, योगेश एवं अनय जायसवाल, भुवनेश्वरी महतो, भावना महतो भुवनेश्वरी प्रदीप जायसवाल, लालिमा जायसवाल, कुंती जायसवाल सहित अन्य शामिल रहे।