0 स्टेशन से 54 व ढेलवाडीह-टीपीनगर में 52 जगह स्टॉपेज
0 परिचालन कंपनी को तय स्टाप पर बस रोकने सख्त निर्देश
फोटो नंबर-17केओ22- (फाइल फोटो)
(कटघोरा आसपास)
कटघोरा। नईदुनिया न्यूज
सिटी बस सेवा में स्टॉपेज को लेकर लगातार निर्मित हो रही विवाद की स्थिति पर लगाम कसने अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसायटी ने निर्धारित स्टॉपेज की सूची जारी की है। इसमें सबसे ज्यादा स्टॉपेज कटघोरा रूट की सिटी बसों का है। रेलवे स्टेशन से कटघोरा व कसनिया तक जाने वाली बसें 54 और कटघोरा से ढेलवाडीह होते हुए टीपी नगर तक जाने के रास्ते में कुल 52 स्टाप निर्धारित किए गए हैं। सिटी बस परिचालन कर रही श्री दुर्गाम्बा प्राईवेट लिमिटेड कंपनी को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सेवा के दौरान वे तय स्टॉप पर ही बस रोककर यात्री बैठाएं।
सिटी बस के नोडल अधिकारी ग्यास अहमद ने बताया कि सिटी बस के रुकने के लिए पूर्व से ही बस स्टाप निर्धारित किए गए हैं। सिटी बस को निर्धारित स्टाप के अलावा भी रोकने की शिकायतें समय-समय पर मिलती रही हैं। बस परिचालन कंपनी श्री दुर्गाम्बा प्राइवेट लिमिटेड को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित बस स्टाप पर ही सिटी बस रोकें ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्थित रहे। उन्होंने बताया कि रजगामार से कोरबा रेलवे स्टेशन जाने वाली सिटी बस के लिए 41 स्टॉप, बाल्को सेक्टर-4 से रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सिटी बस के लिए 54, बांकीमोंगरा से कोरबा रेलवे स्टेशन के बीच 40, दीपका से टीपी नगर के बीच 45, हरदीबाजार से टीपी नगर के बीच 38, टीपी नगर से चांपा रेलवे स्टेशन तक जाने वाली बसों के लिए 46 और सर्वाधिक कटघोरा से रेलवे स्टेशन के बीच 54 व कटघोरा-ढेलवाडीह से टीपी नगर के बीच 52 स्टॉप स्टाप निर्धारित हैं।
बाक्स
यात्रियों को यहां करना होगा इंतजार
कसनिया से रेलवे स्टेशन के बीच इस रूट के यात्रियों को बस पकड़ने कसनिया, गगन होटल, कसनिया अहिरन नदी, अंबेडकर चौक, दुर्गा मंदिर, पुराना बस स्टैंड, शहीद वीर नारायण चौक, तहसील चौक, चिर्राकोट न्यायालय, जेंजरा बाईपास, जेंजरा बस्ती, सलोरा, छुरीकला, छुरी बस स्टाप, छुरी स्कूल, छुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पाईप लाईन, गोपालपुर, इंडियन आयल डिपो, गोपालपुर हाई स्कूल, जवाहर गेट (एनटीपीसी) पावर सिटी चौक, जेलगांव चौक, एनटीपीसी गेट चौक, भवानी बाजार, प्रतिक्षा बस स्टैंड, दर्री थाना, दर्री एरीकेशन चौक, दर्री सांई मंदिर, दर्री बस स्टैंड, दर्री हसदेव स्कूल, दर्री डेम, रूमगरा चौक (ध्यानचंद चौक), भवानी मंदिर, कोहड़िया ढाबा, चारपारा कोहड़िया, पीपल कोहड़िया, कोहड़िया 200, मानसनगर पर इंतजार करना होगा।
बाक्स
यहां से बस पकड़े ढेलवाडीह के लोग
कटघोरा से ढेलवाडीह व टीपी नगर रूट में नया बस स्टैण्ड (कटघोरा), पुराना बस स्टैंड (कटघोरा), दुर्गा मंदिर, कसनिया बस्ती, कसनिया पुल, कसनिया मोड़, सुतर्रा, लखनपुर, जवाली मोड़, पथर्रीपारा, ढेलवाडीह, अर्धा चौक, भेजीनारा, शुक्लाखार, स्कूल चौक, इन्द्रानगर, लम्बाचाल, सनशाइन स्कूल, आफिसर कालोनी, गजरा चौक, संजय पान ठेला, कटाईनार, चटाईनार, बुधवारी बाजार, शिव मंदिर, घुडदेवा, घुड़देवा स्कूल, जेठूदफाई, हेलीपेड मोड, पंखा दफाई, बलगी मोड़, मित्तल आटो पार्टस, सुराकछार, बकतू दफाई, आनंदनगर नर्सिंग होम, प्रेमनगर हनुमान मंदिर, कुचेना मोड़ (दोनों साईड), इमलीछापर, गेवरा स्टेशन, विकास नगर, माता कर्मा महाविद्यालय, वैशाली नगर, बरमपुर, किनाल डेम, सर्वमंगला थाना चौक पर बस स्टाप निर्धारित हैं।
बाक्स
हाल ही में शुरू की गई है एक एसी
यूपीटीएस ने कसनिया से रेलवे स्टेशन कोरबा के बीच कसनिया से रेलवे स्टेशन के लिए सीधी एसी बस की सुविधा शुरू की है। सुबह 9.59 बजे से कसनिया से शुरू होकर 10.04 में कटघोरा पहुंचेगी। इस बस की कुल 16 स्टॉपेज निर्धारित हैं, जिनमें छिर्रा, जेंजरा, सलोरा, छुरी, गोपालपुर, जैलगांव, जमनीपाली, प्रतीक्षा बस स्टैंड दर्री, रूमगढ़ा, कोहड़िया, ढोढीपारा, सीएसईबी चौक, टीपीनगर व सीतामणी शामिल हैं। इस एसी बस में कटघोरा रेलवे स्टेशन का किराया 45 रुपए होगा व न्यूनतम फेयर 10 रुपए है। इसके साथ ही कोरबा से कसनिया के बीच रूट पर सिटी बसों की कुल संख्या 17 हो गई है।
बाक्स
कहां कितने स्टॉप
रजगामार-कोरबा स्टेशन41
बाल्को सेक्टर 4- स्टेशन54
बांकीमोंगरा-स्टेशन40
दीपका-टीपीनगर45
हरदीबाजार-टीपीनगर 38
टीपीनगर-चांपा स्टेशन46
कटघोरा- कोरबा स्टेशन54
कटघोरा-ढेलवाडीह-टीपीनगर52
----------------------