कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल क्षेत्र में तीसरी रेल लाइन का नान इंटरलाकिंग कार्य किए जाने की वजह से कई ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसमें कोरबा- कोच्चुवेली स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी तो यशवंतपुर सुपरफास्ट वैनगंगा विलंब से रवाना होगा।
कोरबा से कोच्चुवेली स्पेशल ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन के रूट में जानकारी लेकर ही रवाना होना पड़ेगा। दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मानिकगढ़-विहिरगांव-वरोरा स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग का कार्य 14 नवंबर तक किया जायेगा। इसकी वजह से कोरबा तीन, छह, 10 व 13 नवंबर को रवाना होने वाली 02647 कोरबा- कोचुवेलि स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से रायपुर, बल्हारशाह, विजयवाड़ा, गंगाधर-कोच्चुवेली रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग बिलासपुर, रायपुर, टिटलागढ़, विजयनगरम, दुव्वाडा से विजयवाड़ा होते हुए चलेगी। वहीं चार, आठ व 11 नवंबर को कोचुवेलि से चलने वाली 02648 कोचुवेलि- कोरबा स्पेशल ट्रेन कोच्चुवेली से गंगाधर, विजयवाड़ा, बल्हारशाह, रायपुर से बिलासपुर रेल मार्ग के स्थान पर यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग विजयवाड़ा, दुव्वाडा, विजयनगरम, टिटलागढ़, रायपुर से बिलासपुर होकर कोरबा आएगी। वहीं छह नवंबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद, दरभंगा स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद, बल्हारशाह, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर होते दरभंगा रेल मार्ग से चल रही है, पर यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग के तहत सिकंदराबाद से निजामाबाद, मुदखेड़, पिंपलखुटी, मूरी, नागपुर, गोंदिया होकर चलेगी। नौ नवंबर को दरभंगा से चलने वाली 07007 दरभंगा, सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन दरभंगा, बिलासपुर, रायपुर, गोंदिया, बल्हारशाह, सिकंदराबाद रेल मार्ग के स्थान पर गोंदिया, नागपुर, मूरी, पिंपलखुटी, मुदखेड़, निजामाबाद से सिकंदराबाद होकर चलेगी ।
एक घंटा विलंब से चलेगी वैनगंगा
यशवंतपुर से कोरबा चलने वाली वैनगंगा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को एक घंटा विलंब से चलाया जाएगा। ट्रेन आगामी नौ नवंबर को 02251 यशवंतपुर- कोरबा स्पेशल ट्रेन देर से छूटेगी। हालांकि इस गाड़ी का रूट परिवर्तित नहीं किया गया है, पर यात्रियों को सफर में एक घंटा विलंब होगा।
त्यौहार में भी शुरू नहीं हुई बंद ट्रेन
दीपावली पर्व की शुरूआत हो चुकी है, पर रेल प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन का परिचालन प्रारंभ नहीं किया। गिनी चुनी ट्रेन ही पटरी पर दौड़ रही है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। त्यौहार खत्म होने के बाद वापसी करने वालों की भीड़ बढ़ेगी, ऐसी स्थिति में जिन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, उनमें काफी भीड़ होगी और यात्रियों मजबूरन सड़क मार्ग से करना पड़ेगा। चेंबर आफ कामर्स ने भी ट्रेन का परिचालन शुरू करने रेल प्रंबधन से कहा है।