कोरबा। शहर में शनिवार की सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी है। वह मार्निंग वाक पर निकले थे, तभी सुनालिया फाटक के पास यह घटना हुई। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर निवासी मृतक बुद्धेश्वर सोनी हर दिन की तरह सुबह पांच बजे मार्निंग वाक पर निकले थे।
इस दौरान जब वह अपने घर संजय नगर के पास के रेलवे ट्रेक को पार कर रहे थे, तब कोरबा रेलवे स्टेशन से गेवरा की ओर जा रही खाली मालगाड़ी की चपेट में आ गए और मौत हो गयी। परिवार वालों को जब इस बात की सुचना मिली तब वे घटनास्थल पहुंचे और आरपीएफ सहित कोतवाली थाना को सूचना दी।
आरपीएफ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और वैधानिक कार्यवाई में जुट गए। परिवार के सदस्यों ने बताया की बुद्धेश्वर की आंख कमजोर हो चुकी थी। जिसकी वजह से वह पास आती ट्रेन को नही देख पाए और दुर्घटना घट गयी। बताया जा रहा हैं की मृतक बुद्धेश्वर सोनी फेरी लगाकर मनिहारी बेचने का काम करते थे।
फिलहाल पुलिस मामले में पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए स्थानीय चीरघर भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त कर रही है।
Posted By: Manoj Kumar Tiwari
- Font Size
- Close