कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। लंबी दूरी की यात्रा सुविधा देने वाली कोरबा-कोचीवेली-कोरबा स्पेशल ट्रेन का गुंटूर एवं विजयवाड़ा स्टेशन की समय सारणी में संशोधन किया गया है। यह बदलाव एक नवंबर से लागू होगा। रेल प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के समय में यह बदलाव किया जा रहा है।
रेल प्रशासन की ओर से कोरबा एवं कोचीवेली के मध्य चल रही कोरबा-कोचीवेली-कोरबा (ट्रेन संख्या 02647-02648) स्पेशल ट्रेन का दक्षिण रेलवे के गुंटूर एवं विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। यह परिवर्तन एक नवंबर को लागू होगा। परिवर्तित समय-सारणी के अनुसार कोरबा से चलने वाली कोरबा-कोचीवेली (ट्रेन संख्या 02647) स्पेशल ट्रेन गुडूर रेलवे स्टेशन मे 19.58 बजे पहुचकर 20.00 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार कोचीवेली-कोरबा (ट्रेन संख्या 02648) स्पेशल ट्रेन वियजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर 05.40 बजे पहुंच कर 05.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन में दीपावली पर यात्रा की तैयारी कर रहे यात्रियों को समय-सारणी में किए जा रहे परिवर्तन से अवगत होने की जरूरत है।
पूरी तरह से आरक्षित है द्विसाप्ताहिक ट्रेन
यह ट्रेन कोचुवेली से प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को एवं कोरबा से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को परिचालित हो रही है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर ट्रेन को दो एसएलआर, दो जनरल, नौ स्लीपर, छह एसी-3, एक एसी-2 कोच की सुविधा के साथ परिचालित किया जा रहा है। यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोविड-19 के नियमों का भी पालन किया जा रहा। यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है। केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को सफर की अनुमति दी जा रही। रेलवे ने यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध करने यह सुविधा दी जा रही है।
कुल 50 स्टेशनों में मिलता है ठहराव
वर्तमान में यह ट्रेन कोरबा-कोचुवेली के बीच 50 स्टेशनों में ठहराव प्रदान करते हुए सप्ताह में दो दिन परिचालित की जा रही है। यह ट्रेन दक्षिण भारत के विभिन्ना शहरों में यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने का उद्देश्य रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली विभिन्ना यात्री ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इनमें कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल ट्रेन भी समय-समय पर सुविधा दी जाती रही है।