कोरबा। नईदुनिया न्यूज
स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2018 का फाइनल मुकाबला मंगलवार की देर शाम एसीबी इंडिया व एसपी इलेवन के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीबी की टीम ने 87 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान में उतरी एसपी इलेवन की टीम ने महज दो विकेट के नुकसान पर ही मैच जीतकर कप को अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जयसिंह अग्रवाल उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए स्व. केशवलाल मेहता को नमन किया। उन्होंने बताया कि स्व. मेहता अविभाजित मध्यप्रदेश बिलासपुर जिले के नामचीन पत्रकारों में से एक थे। उनकी लेखनी जनता व शासन के बीच सेतु का कार्य करती थी। उन्होंने कोरबा में पत्रकारिता की नींव रखी। उनकी याद में प्रेस क्लब निरंतर 13 वर्ष से लगातार यह आयोजन करता आ रहा है। कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक ने कहा कि प्रेस क्लब का आयोजन न केवल एक मंच प्रदान कर सबको एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहा है। बाल्को सीईओ विकास शर्मा ने कहा कि खेल मैदान ने सभी औद्योगिक संस्थाओं के साथ प्रशासनिक अधिकारियों को एक स्थान प्रदान किया है। स्वागत भाषण में प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल ने आयोजन पर प्रकाश डाला। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज कमलनारायण, मैन ऑफ द मैच संजय कुर्रे, बेस्ट बॉलर आर्मेश व बेस्ट फील्डर का अवार्ड सीएसपी दर्री पुष्पेंद्र बघेल को दिया गया। मंच का संचालन संरक्षक कमलेश यादव ने किया। इस अवसर पर एएसपी कीर्तन राठौर, छत्तीसगढ़ हीरो से विपुल त्रिपाठी, रवि अग्रवाल, अजय शुक्ला, डॉ एस चंदानी, डॉ. पीएस सिसोदिया, राजेश मोदी सहित अन्य उपस्थित थे।
विधायक की टीम ने सांसद टीम को हराया
मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में सांसद व विधयक इलेवन के बीच सद्भावना मैच खेला गया। इस मैच में विधायक इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 10 ओवर में विधायक की टीम ने 107 रन बनाए। लक्ष्य का पीछ करने उतरी सांसद इलेवन की टीम 9 ओवर में 80 रन बनाकर आल आउट हो गई। विधायक इलेवन ने 27 रन से सद्भावना मैच जीता। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रेणु अग्रवाल व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक रंजन महतो उपस्थित थे।