कोरबा( नईदुनिया न्यूज)। शिक्षा विभाग ने जिले के समस्त शिक्षको को वर्ष 2020 की सम्मानित किया गया। रविशंकर नगर स्थित मललिक मंगलम भवन में आयोजित भव्य समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व जय सिंह अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि महापौर राज किशोर प्रसाद महापौर व सभापति श्याम सुंदर सोनी उपस्थित थे। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा सतीश पांडेय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सम्मान समारोह में प्रहलाद साहू विकासखण्ड समन्वयक को उत्कृष्ट अधिकारी के रूप में तथा रमेश पटेल को उत्कृष्ट कर्मचारी के तौर पर उनकी उत्कृष्ट सेवा देने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कोरोना काल के विकट दौर में भी उक्त अधिकारी व कर्मचारी की कर्तव्य परायणता उल्लेखनीय रही थी। यहां यह बताना लामी होगा सतीश पांडेय जब जिला शिक्षा अधिकारी के बतौर कोरबा में आए, तभी से उन्होंने प्रेरक के रूप में कार्य कर कोरबा को नित नए ऊंचाई दिलाने में कोई कसर नही छोड़ी, जिसका नतीजा यह रहा कि कोरबा जिला शिक्षा क्षेत्र में 26 वे स्थान से 5 वे स्थान पर आ गया,तथा 100% परिणाम के मामले में भी 200 शिक्षको की संख्या बढ़कर 972 पहुंच गई। दो वर्षों से यह कार्यक्रम संचालित हो रहा है जिसके कारण कार्य करने वाले शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों का लगातार उत्साहवर्धन हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन कामता जायसवाल प्राचार्य तुमान ने किया गया।