कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यात्रियों की जरूरत को देखते हुए आगरा रेलखंड के एक स्टेशन के लिए कोरबा से अमृतसर के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के आने व जाने के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इस बदलाव के तहत यह ट्रेन कोसीकला स्टेशन में अब सात मिनट देर से आएगी और उसी प्रकार सात मिनट विलंब से रवाना होगी। वर्तमान में इस ट्रेन के कोसीकला पहुंचने का समय शाम 5.16 बजे व छूट का वक्त शाम 5.18 बजे का है। परिवर्तित समय में इस स्टेशन में अब यह ट्रेन शाम 5.23 बजे आएगी और पहले की तरह दो मिनट ठहरकर शाम 5.25 बजे छूटेगी।
रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा पिछले साल अक्टूबर से शुरू की गई थी। रेल प्रशासन की ओर से किए जा रहे परिवर्तन में कोरबा से परिचालित अमृतसर स्पेशल समेत उतर मध्य रेलवे के दो स्टेशनों के लिए दो विशेष ट्रेनों की समय-सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इनमें छत्तीसगढ़ स्पेशल एवं संपर्क क्रांति स्पेशल एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से कोरबा-अमृतसर स्पेशल (ट्रेन संख्या 08237) का उतर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के कोसी कला रेलवे स्टेशन की और इसी तरह दुर्ग-निजामुद्दीन स्पेशल (ट्रेन संख्या 02883) का उतर मध्य रेलवे के झांसी रेल मंडल के झांसी रेलवे स्टेशन की समय सारणी में एक दिशा में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इस जानकारी से इस दिशा में जाने वाले यात्रियों को अवगत होना चाहिए।
शेष स्टेशनों के लिए समय यथावत
कोसीकला के अतिरिक्त कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ स्पेशल का अन्य रेलवे स्टेशनों की समय सारणी यथावत रहेगी। इस ट्रेन में चार-एसी थ्री, एक-एसी टू टायर, एक-एसी प्रथम कम एसी टू टायर, 11 स्लीपर, दो सामान्य एवं दो एसएलआर सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं। इस गाड़ी में कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जा रही है। ट्रेन का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही कोरबा-अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का बिल्हा, हथबंध, कटोल, नारखेर, पंढूरना, ओबाइदुल्ला गंज, सांची, बाड़, बबीना, सोनागीर रेलवे स्टेशनों को छोड़कर बाकी सभी स्टेशनों में ठहराव दिया जा रहा है।
रथयात्रा में पुरी जाने सोच रहे तो ध्यान दें
कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम एवं रथ यात्रा उत्सव के मद्देनजर अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित करते हुए स्टेशन सीमित किए जा रहे हैं। रेल रेल प्रशासन की ओर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली अन्य 12 जोड़ी ट्रेनें खुर्दा रोड रेल्वे स्टेशन में ही समाप्त होंगी। इन ट्रेनों को पूरी एवं खुर्दा रोड रेलवे स्टेशनो के बीच रद्द रखा जाएगा। इनमें पुरी से अहमदाबाद, पुरी से अजमेर, पुरी-जोधपुर, सूरत-पुरी, वलसाड-पुरी, पुरी-गांधीधाम, बीकानेर-पुरी व ऋषिकेश-पुरी शामिल हैं। इनमें कई ट्रेन प्रतिदिन, कुछ सप्ताह में चार दिन, कुछ द्विसाप्ताहिक व कुछ साप्ताहिक स्पेशल बन कर परिचालित की जा रही हैं।