Railway News: त्रिवेंद्रम व यशवंतपुर की पार्सल बोगी दी जाएगी निजी कंपनी को
मंडल से चलने वाली ट्रेनों के पार्सल बोगी (एसएलआर) को लीज पर देने के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर ई-निविदा जारी की जाएगी। चूंकि लीज होल्डर को गाड़ी के प्रारंभिक स्टेशन के साथ-साथ यात्रा मार्ग के सभी पार्सल आधारित स्टेशनों में पार्सल लोडिंग- अनलोडिंग की सुविधा प्राप्त होती है इसलिए यह लीज होल्डरों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 07:38:38 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jun 2024 07:38:38 AM (IST)
पार्सल बोगी फाइल फोटोHighLights
- एसईसीआर ने शुरू की तैयारी।
- माल लदान होगा अधिक।
- रेलवे की पार्सल सेवाएं छोटे व्यापारियों व यात्रियों की माल ढुलाई का एकमात्र सुविधाजनक साधन है।
नईदुनिया न्यूज, कोरबा । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के सामानों को ट्रेनों के माध्यम से एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन भेजने के लिए पार्सल बोगी अथवा एसएलआर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रेल प्रबंधन पार्सल परिवहन के क्षमता में वृद्धि करने एवं व्यापारियों को अधिकाधिक माल ढुलाई की सुविधा उपलब्ध कराने पार्सल बोगी (एसएलआर) को लीज देगा।
इसमें कोरबा-विशाखापत्तनम, कोरबा-त्रिवेन्द्रम व कोरबा-यशवंतपुर अन्य ट्रेन शामिल है। एसईसीआर द्वारा पार्सल बुकिंग के लिए मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में पार्सल कार्यालय की सुविधा प्रदान की गई है, यहां यात्रियों द्वारा अपने सामानों को किसी भी पार्सल आधारित स्टेशनों के लिए बुक कर पार्सल बोगी में भेजा जाता है।
रेलवे की पार्सल सेवाएं छोटे व्यापारियों व यात्रियों की माल ढुलाई का एकमात्र सुविधाजनक साधन है। इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए छोटे- बड़े व्यापारियों को प्रतिस्पर्धी दर के साथ सुरक्षित पार्सल- माल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों की पार्सल बोगी को लीज पर देने की व्यवस्था की गई है। इसी के तहत छोटे एवं बड़े वर्ग के व्यापारी अपने माल एवं सामानों को तेज, विश्वसनीय, सुरक्षित और सस्ते तरीके से ढुलाई के लिए इन पार्सल सेवाओं का निरंतर उपयोग कर रहे हैं।
मंडल से चलने वाली ट्रेनों के पार्सल बोगी (एसएलआर) को लीज पर देने के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर ई-निविदा जारी की जाएगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि मंडल से चलने वाली 17481 बिलासपुर-तिरुपति, 20845 बिलासपुर-बीकानेर, 18517 कोरबा-विशाखापत्तनम, 22647 कोरबा-त्रिवेन्द्रम, 12252 कोरबा-यशवंतपुर, 22407 अंबिकापुर-निज़ामुद्दीन, 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन, 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों को लीज पर दिया जाएगा।
चूंकि लीज होल्डर को गाड़ी के प्रारंभिक स्टेशन के साथ-साथ यात्रा मार्ग के सभी पार्सल आधारित स्टेशनों में पार्सल लोडिंग- अनलोडिंग की सुविधा प्राप्त होती है इसलिए यह लीज होल्डरों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।