Train Running Status: कटनी मार्ग से सफर करने वाले यात्री ट्रेन देखकर निकले घर से
परिवर्तित मार्ग से चलेगी यशवंतपुर- कोरबा एक्सप्रेसरेल प्रबंधन ने नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिरड़ामाली एवं गोंदिया-बल्हारशाह रेल खंड के बीच 14 घंटे का मेगा ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। मेगा ब्लाक कार्य 19 जून को सुबह छह से रात आठ बजे तक किया जाएगा।
Publish Date: Thu, 13 Jun 2024 07:54:39 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Jun 2024 07:54:39 AM (IST)
रवाना होती ट्रेन फाइल फोटोHighLights
- तीसरी रेल लाइन जोड़ने एसईसीआर ने बंद की कई ट्रेन
- रद्द होने वाली ट्रेने
- परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेने
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा । कटनी मार्ग से होकर आगे सफर करने वाले यात्रियों को एक सप्ताह यात्रा करने से पहले ट्रेन की स्थिति को जानना होगा, उसके बाद ही घर से सफर करने निकले। रेल प्रबंधन ने आठ दिन तक इस मार्ग की कई ट्रेन बंद कर एक बार फिर रेल यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है। नर्मदा, रीवा और भोपाल एक्सप्रेस समेत आठ ट्रेनें आज से रद्द रहेगी।
अधोसंरचना विकास के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआइ का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित होने की सूचना पहले प्रसारित की गई, इसमें कुछ गाड़ियों की तिथियों में आंशिक परिवर्तन किया गया।
रद्द होने वाली ट्रेन
- 13 से 20 जून 2024 तक रींवा से रवाना होने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
- 12 से 19 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
- 13 जून से 20 जून तक इंदौर से रवाना होने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द।
- 14 जून से 21 जून तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी यशवंतपुर- कोरबा एक्सप्रेस रेल प्रबंधन ने नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिरड़ामाली एवं गोंदिया-बल्हारशाह रेल खंड के बीच 14 घंटे का मेगा ब्लाक लेकर कार्य किया जाएगा। मेगा ब्लाक कार्य 19 जून को सुबह छह से रात आठ बजे तक किया जाएगा। इस दौरान कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा।
इसमें नौ जून को यशवंतपुर से छूटने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह- नागपुर-गोंदिया होकर कोरबा आएगी। इसी तरह सिकंदराबाद से छूटने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर तथा दरभंगा से छूटने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह होकर चलेगी।