नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : परित्यक्ता महिला शिक्षिका को प्रेमजाल में फांस कर विवाह करने के नाम पर दुष्कर्म करने वाले रायपुर के कबाड़ व्यवसायी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपित से पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपुर पुलिस चौकी में पीड़िता शिक्षिका ने रिपोर्ट दर्ज कराते कहा था कि वह क्षेत्र में संचालित एक शासकीय स्कूल की शिक्षिका है।
दो साल पहले उसकी सहेली के साथ रायपुर निवासी कबाड़ व्यवसायी राजीव बसंल उसके घर आया था। इस दौरान पहचान हुई और बातचीत के दौरान मोबाइल नंबर भी उसने ले लिया। मोबाइल पर दोनों कई बार बातचीत भी करते थे। एक बार अचानक बंसल ने उसके (शिक्षिका) खाते में 10 हजार रुपये डाल दिया। इस संबंध में पूछताछ किए जाने पर उसने गलती से रुपये जाने की बात कही। इस तरह दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई। शिक्षिका शादीशुदा है और पारिवारिक कारणों से उसके पति ने उसे छोड़ दिया है, इसलिए वह अपने परिवार वालों के साथ रहती है। वहीं बंसल ने शिक्षिका को बताया कि उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी है। बंसल कई बार कोरबा आकर शिक्षिका से मिलने आता था और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया।
जब शिक्षिका ने शादी करने की बात कही तो बंसल ने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरू की। सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित की पतासाजी शुरू की। सूचना मिलने पर आरोपित को कटघोरा क्षेत्र से पकड़ा गया।
ट्रैक्टर पलटने से पास में खड़े युवक की ट्राली में दबने से मौत
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : ग्राम चुईयां के नाला के पास रेत से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार की शाम को हुई। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चुईयां नाला से रेत भरकर जा रहा था। अचानक नियंत्रण बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया और समीप ही खड़ा युवक उसके नीचे दब गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी के माध्यम से ट्रैक्टर को हटाया और शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान चुईयां गांव निवासी युवक के रूप में की गई है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रेत परिवहन में लापरवाही रोकने और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। पुलिस ने मामला कायम कर वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है। उधर पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग की है।