कोरबा। इन दिनों शहर में एक वैद्यराज की चर्चा जोरों पर है। लोगों का कहना है कि इस राजस्थानी वैद्य की उठापटक कुछ पलों में ही मरीज की उलझी नसों की जकड़न सुलझा देती है। प्रत्यक्षदर्शी अनोखे तरीके से इनके उपचार करने की प्रणाली देख भौचक रह जाते हैं और कराहते हुए पहुंचने वाले मरीज भी हंसते-मुस्कुराते घर लौटते हैं।
राजस्थान से कोरबा पहुंचे वैद्यराज रोहतास सैनी शरीर के नब्ज से जुड़ी बीमारी को ठीक करते हैं। इलाज के चंद मिनट बाद ही आशातीत आराम मिलने से लोग बड़ी संख्या में उनसे परामर्श लेने पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा कि सैनी को यह गुर पूर्वजों से मिला, जिसे मानव कल्याण के लिए वे इस्तेमाल कर रहे।
पीड़ित के शरीर की नस छूकर व थोड़ा व्यायाम करा कई बीमारियों से निजात दिला सकते हैं। पिछले 42 वर्ष से सेवा दे रहे वैद्यराज ने लाखों लोगों की गंभीर बीमारी को ठीक किया। राजस्थान के धानेकांकड़के गांव से पहुंचे वैद्य सैनी लोगों की शारीरिक परेशानियों को जड़ से मिटाने का दावा भी करते हैं।
इन दिनों वे माटी मंच के माध्यम से कोरबा कार्यालय में माह के तीन दिन परामर्श शिविर लगाया जाएगा। साथ ही आयुर्वेदिक दवाई भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कोरबा की जनता को गंभीर बीमारी से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगी और लोग सुखमय जीवन व्यतीत कर सकेंगे।
देशभर से मिलने पहुंचते हैं मरीज
उनके हुनर से प्रभावित होकर कोलकाता, हैदराबाद, नागपुर, उत्तराखंड, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों से बीमारी से ग्रसित लोग इलाज कराने पहुंचते हैं। कोरबा से भी कई मरीज इलाज कराने राजस्थान स्थित निवास पर पहुंचे थे।
कमर व रीढ़ की हड्डी से जुड़ी कई गंभीर बीमारी को बिना किसी ऑपरेशन के ठीक कर चुके हैं। वैद्यराज ने बताया कि 20 वर्ष की आयु से शरीर के नब्ज से संबंधित बीमारी लकवा साइटिका, नशों में जकड़न को कुछ मिनट में ठीक कर देते हैं।
ऑपरेशन की नौबत थी, अब स्वस्थ
कोरबा की एक महिला को कई वर्ष से कमर में दर्द की शिकायत थी, जिसे डाक्टरों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी थी। ऑपरेशन का खर्च 6 लाख रुपए बताया गया। परेशान महिला को राजस्थानी वैद्य के कोरबा पहुंचने की जानकारी हुई।
उनसे मिलने माटी मंच के कार्यालय पहुंची, जहां वैद्य सैनी ने महिला का उपचार शुरू किया और कुछ वक्त में ही वह ठीक हो गई। इसके बाद जब वह पुनः चिकित्सकीय जांच कराने पहुंची तो डॉक्टर ने भी कहा कि अब उसे ऑपरेशन की जरूरत नहीं है और वह ठीक है।