कोरबा। नईदुनिया प्रतिनिधि
प्रतिदिन कोरबा से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस बुधवार को रद्द कर दी गई। ओडिशा राज्य में भारी वर्षा के चलते संबलपुर मंडल में सिंगापुरम रोड व टिटलागढ़ सेक्शन के बीच एक पुल के ऊपर पानी बहने लगा। दोईकुल्लू-अंबोदाला ब्लॉक सेक्शन में स्थित पुल का रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हुई है, जिससे इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रोकना पड़ा। इसकी वजह से जहां बुधवार को शाम 4.10 बजे रवाना होने वाली लिंक एक्सप्रेस रद कर दी गई, गुरुवार को भी यह ट्रेन कोरबा से छूटकर टिटलागढ़ स्टेशन तक ही जाएगी और उधर से आने वाली सिंगापुरम में समाप्त होगी।
भारी बारिश का असर रेल परिचालन भी पड़ने लगा है। संबलपुर मंडल में सिंगापुरम रोड व टिटलागढ़ सेक्शन के बीच स्थित एक नाले का पानी पुल पर आकर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। इसकी वजह से पुल से गुजरा रेलवे ट्रैक भी क्षतिग्रस्त हो गया। नुकसान का जायजा के बाद रेल प्रबंधन ने इस रूट में चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इसका असर कोरबा से विशाखापट्टनम के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-185170-18518) पर भी पड़ा। बुधवार की शाम चार बजे विशाखापट्टनम के लिए रवाना होने वाली लिंक एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया। इससे विशाखापट्टनम की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विशाखापट्टनम से भी कोरबा आने वाली ट्रेन को संबलपुर रेल डिवीजन ने निरस्त कर सिंगापुरम रोड तक सीमित कर दिया है। बिना किसी पूर्व सूचना के ट्रेन रद्द कर दिए जाने से उसमें सवार यात्रियों को परेशान होना पड़ा। ज्यादातर यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।
उधर सिंगापुरम, इधर टिटलागढ़ में समाप्त
कोरबा से विशाखापट्टनम के बीच लिंक एक्सप्रेस के रास्ते में कुल 31 रेलवे स्टेशन हैं, जहां ट्रेन ठहरती है। कोरबा को मिलाकर टिटलागढ़ एक्सप्रेस का सत्रहवां स्टेशन है, जहां तक कोरबा से गुरुवार को रवाना होने वाली लिंक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-18517) जाकर समाप्त होगी और यहीं से कोरबा लौट आएगी। इसी तरह सिंगापुरम रोड कोरबा से चौबीसवां स्टेशन है, पर आकर विशाखापट्टनम से कोरबा के लिए छूटी लिंक एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-18518) समाप्त होगी और वहीं से विशाखापट्टनम की ओर लौट जाएगी। क्षतिग्रस्त पुल व रेलवे ट्रैक के सुधार होने तक यही व्यवस्था जारी रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ऐसे में दोनों दिशा के यात्रियों को परेशानी होगी।
हर साल यहां निर्मित होती है यही स्थिति
टिटलागढ़ के पास पिछले साल और उसके पहले साल रायगढ़ा-टिटलागढ़ रेल खंड के एक पुल पर कुछ यही स्थिति निर्मित हुई थी। वर्ष 2017 में भी संबलपुर मंडल में स्थित सिंगापुरम रोड़ व थेरूबली स्टेशन के बीच स्थित पुल पर पानी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया और पुल क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी मिलने पर इस रूट में चलने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया व कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द कर दी गई थी। कोरबा से रवाना हुई लिंक एक्सप्रेस को रायपुर में ही समाप्त कर दिया गया, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशान होना पड़ा। दो दिन तक ट्रेन रद्द रही व लाइन दुरूस्त होने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया।
हफ्ते में चार दिन रद रहेगी दो जोड़ी मेमू
हसदेव एक्सप्रेस को मेंटनेंस का हवाला देकर बिलासपुर से कोरबा के बीच अलग-अलग दिनों में रद किए जाने के बाद बुधवार को रेलवे ने एक नया फरमान जारी कर दिया है। एक्सप्रेस के बाद दो जोड़ी मेमू लोकल को भी सीधे 14 दिन के लिए प्रभावित किया जा रहा है। निर्देश के तहत रेलवे ने गेवरा से बिलासपुर के बीच प्रतिदिन चलने वाली मेमू लोकल (ट्रेन नंबर-68731-68732 व ट्रेन नंबर- 68733-68734) को सप्ताह में चार दिन रद करने रखने का निर्णय लिया गया है। इस तरह 31 अगस्त तक पड़ने वाले प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार व रविवार को दोनों मेमू लोकल रद रखी जाएगी।