कोरबा । उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के लिए शहर के सत्यम दुबे का चयन रणजी टीम में हुआ है। दाएं हाथ के 19 वर्षीय तेज गेंदबाज को 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने पर यह उपलब्धि मिली है। जिले के लिए यह पहला अवसर है जब किसी खिलाड़ी का चयन रणजी टीम के लिए हुआ है।
क्रिकेट में रूचि रखने वाले अधिकांश खिलाड़ियों का यह सपना होता है वह अपने खेल प्रदर्शन को लेकर राज्य व देश का नाम रोशन करें। बीसीसीआई की ओर से भले ही छत्तीसगढ़ रणजी टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन सत्यम देहरादून में आयोजित टूर्नामेंट में अपना नाम दर्ज करा लिया है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की ओर होनहार खिलाड़ियों टूर्नामेंट में खेलने के लिए भेजा जाता है। देहरादून में होने वाले टूर्नामेंट में रणजी क्रिकेट खेलने वाली 7 से 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। यहां बेहतर प्रदर्शन किया तो सत्यम को इसका लाभ भविष्य में जरूर मिलेगा। सभी मैच रणजी फॉर्मेट के आधार पर ही खेले जाएंगे सत्यम आने वाली 10 मई को 10 दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढत की रणजी टीम के साथ देहरादून के लिए रवाना होंगे।
वर्तमान में सत्यम भिलाई में आयोजित प्लेट ग्रुप के मैच में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यहां कोरबा पहली बार फाइनल तक पहुंची है। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने प्लेट ग्रुप के अंडर 23 टूर्नामेंट का आयोजन किया है। जिसका फाइनल मुकाबला कोरबा और धमतरी के मध्य खेला जाना है। टूर्नामेंट में कोरबा की टीम को फाइनल तक पहुंचाने में सत्यम का अहम योगदान रहा है। 4 मैचों में सत्यम ने 26 विकेट लिए हैं।
राज्य और देश का नाम रोशन करने की चाह
सत्यम दुबे कोरबा के खरमोरा हाऊसिंग बोर्ड आवासीय परिसर में सपरिवार रहते है। सत्यम के पिता बीपी दुबे कुसमुंडा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुढाली में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। बचपन से ही सत्यम क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर रहे है। इसके पहले 19 वर्षीय सत्यम अंडर 16, अंडर 19 में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे प्रतिदिन आठ घंटे अभ्यास करते है। उनका कहना है कि हर सफलता के पीछे मेहनत छिपी होती है। क्रिकेट खेल से राज्य और देश नाम रोशन करने की चाह है।