Korba News : फूड पाइजनिंग से एक ही परिवार के दो मासूम की मौत, पांच बीमार
Korba News : समीपस्थ ग्राम गिधौरी में चाय रोटी (चावल का चीला) फूड पाइजनिंग से एक ही परिवार के सात लोग शिकार हो गए। इनमें तीन व छह साल के दो मासूम की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Sun, 24 Mar 2024 03:36:44 PM (IST)
Updated Date: Sun, 24 Mar 2024 08:42:59 PM (IST)

नईदुनिया प्रतिनिधि कोरबा। समीपस्थ ग्राम गिधौरी में चाय रोटी (चावल का चीला) फूड पाइजनिंग से एक ही परिवार के सात लोग शिकार हो गए। इनमें तीन व छह साल के दो मासूम की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
उरगा थाना अंतर्गत ग्राम गिधौरी में रविवार को होली की खुशियां मातम में बदल गई और गांव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गिधौरी गांव में श्रवण कुमार अपनी पत्नी राजकुमारी, दो बेटा और एक बेटी के साथ निवासरत हैं। रविवार की सुबह नौ बजे पति- पत्नी और बच्चे समेत पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई के दो बच्चे एक साथ रोटी खाकर चाय पीए। नाश्ता करने के बाद श्रवण कुमार दोनों भाई-बहन बाहर खेलने चले गए। कुछ देर बाद उनके मुंह से झाग निकला, तब बच्चों ने घर आकर माता-पिता को इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। घर में उपस्थित अन्य स्वजन व आसपास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई, तब आनन फानन में उन्होंने डायल 112 व 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाए।
वाहन आने के बाद सभी लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। इस बीच श्रवण कुमार की इकलौती बेटी अमृता कंवर तीन साल की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। श्रवण के बेटे अनंत कंवर छह साल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया, पर उपचार के दौरान उसकी मौत भी हो गई। श्रवण की पत्नी राजकुमारी, देवव्रत कुमार और भाई के दो बच्चे सेमकरण कंवर, तेजस्विनी कंवर को भी जिला मेडिकल कालेज में उपचार किया जा रहा है। जिला मेडिकल अस्पताल के डाक्टर जीएस कंवर ने बताया कि एक ही परिवार के सात लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। सभी का इलाज शुरू कर दिया गया। मासूम की इलाज से पहले ही मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर हैं, बाकी सभी खतरे से बाहर हैं।
सांसद ज्योत्सना महंत ने जिला अस्पताल पहुंचकर सभी प्रभावितों का हाल जाना। सांसद ने मृतक मासूम अमृता व आनंद के स्वजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। उन्होंने चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार प्रदान करने की बात कही।