कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिवनाथ एक्सप्रेस की सुविधा धीरे-धीरे कोरबा के लोगों से छीनने की तैयारी की जा रही है। रेलवे के अफसर जिस तरह मनमानी पर उतारू हैं, उसे देखकर तो यही महसूस हो रहा। शनिवार को भी शिवनाथ एक्सप्रेस तय वक्त पर बिलासपुर पहुंच गई थी। बावजूद इसके एक्सप्रेस की रैक को बिलासपुर-गेवरा पैसेंजर के रूप में भेजने की बजाय मेमू लोकल कोरबा भेज दी गई। इसके चलते कोरबा से नागपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को बेवजह बिलासपुर जाकर ही एक्सप्रेस पकड़नी पड़ी।
कोरबा रेलखंड के गेवरा स्टेशन से प्रतिदिन चलने वाली गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस (18239-18240) व बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर (58212) का परिचालन रेलवे के अधिकारी अपनी मर्जी के मुताबिक कर रहे हैं। रेल प्रशासन की यह मनमानी पिछले साल से जारी है। एक्सप्रेस के स्थान पर शिवनाथ के टाइम-टेबल से मैच करते मेमू लोकल कोरबा भेजी जा रही थी। पहले से ही लोकन व एक्सप्रेस ट्रेनों को बंद किए जाने से परेशान हो रहे यात्रियों को शिवनाथ की रैक को बार-बार बिलासपुर से गेवरा के बीच बंद कर दिए जाने से हलकान होना पड़ रहा है। यात्रियों के हंगामे के बाद कुछ दिन शिवनाथ की रैक भेजी गई और फिर से मेमू लोकल उसी वक्त पर आने लगी। इसके पीछे इतवारी से एक्सप्रेस का विलंब आना बताया जा रहा। शनिवार की बात करें तो सुबह ट्रेन नंबर 18240 शिवनाथ एक्सप्रेस इतवारी से अपने निर्धारित समय पर बिलासपुर पहुंच गई थी। बावजूद इसके बिलासपुर से गेवरारोड तक आने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 58212 (शिवनाथ रैक) की बजाय मेमू लोकल की रैक भेजी गई। यही रैक गेवरारोड से शिवनाथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-18239) बनकर इतवारी जाती है। इस मनमानी से गेवरा व कोरबा से नागपुर या इतवारी की ओर जाने बर्थ रिजर्व कराने वाले यात्रियों को बिलासपुर जाकर ट्रेन पकड़ने मजबूर होना पड़ रहा।
बाक्स
नियमित परिचालन की मांग दरकिनार
यही सिलसिला पिछले साल मई से लगातार जारी है। इसकी वजह से कोरबा से नागपुर की ओर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही। अधिकारियों से मांग की गई है कि इस ट्रेन के साथ पैसेंजर (ट्रेन नंबर 68731-68732) और गेवरारोड-बिलासपुर-गेवरारोड मेमू लोकल (ट्रेन नंबर-68733-6 8734) को भी नियमित रूप से चलाए जाने की मांग लगातार मंडल व जोन के अधिकारियों से की जा रही है। क्षेत्र की जरूरत और वाजिब मांग का ध्यान रखते हुए उसे अमल में लाने की कोशिश तो दूर उल्टे रेल प्रबंधन इस तरह की मनमानी करने पर आमादा नजर आ रहा, जिसका खामियाजा कोरबा के लोग भुगत रहे।
एसी का किराया देकर लोकल में सफर
नागपुर जाने शिवनाथ एक्सप्रेस में सीट आरक्षित कराने वाले यात्रियों को बिलासपुर तक बेवजह लोकल कोच का सफर करने मजबूर किया जा रहा है। एक्सप्रेस में कोरबा से इतवारी के बीच एसी का टिकट कराने वालों को भी कोरबा से बिलासपुर के बीच एसी का किराया देकर मेमू लोकल में धक्के खाते जाना पड़ रहा। इसे लेकर जहां आम यात्रियों में नाराजगी है, वहीं जनप्रतिनिधियों व रेल संघर्ष समिति की ओर से भी सुविधाएं अविलंब बहाल करने की मांग लगातार की जा रही। इसका रेलवे पर कोई असर नहीं दिख रहा। पूर्व में इसे लेकर रेल संघर्ष समिति के आंदोलन पर कुछ दिन सुधार रहा पर फिर से वही ढर्रा शुरू हो गया है।
साढ़े तीन घंटे लेट आई वैनगंगा
यात्रा के लिए सुविधाजनक माध्यम होने के बावजूद ट्रेन का सफर भीड़ व देरी के कारण मुश्किल साबित हो गया है। सप्ताह में दो दिन चलने वाली कोरबा-यशवंतपुर वेनगंगा (ट्रेन नंबर 12251-12252) एक्सप्रेस के यात्रियों को उस वक्त परेशान होना पड़ा, जब ट्रेन अपने निर्धारित समय से साढ़े तीन घंटे विलंब चलकर कोरबा पहुंची। यशवंतपुर से ट्रेन के छूटने का निर्धारित समय रात 21.40 बजे का है, जिसके विपरीत वह रात सवा डेढ़ बजे छूटी थी। इसके बाद यह एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन पहुंचते साढ़े तीन घंटे विलंब होकर भोर में 4.30 बजे की बजाय सुबह 7.54 बजे कोरबा पहुंची। इससे यात्री परेशान हुए।
रविवार को लेट आई ये ट्रेनें
0 यशवंतपुर-कोरबा (12251) वैनगंगा एक्सप्रेस- आने का समय सुबह 4.30 बजे, पहुंची सुबह 7.54 बजे ।
0 विशाखापट्टनम-कोरबा (18518) लिंक एक्स्प्रेस- पहुंचने का वक्त सुबह 11 बजे, आई सुबह 11.20 बजे ।
0 बिलासपुर-गेवरा (58210) पैसेंजर- आने का समय सुबह 10.25 बजे, आई दोपहर 12.41 बजे ।
0 बिलासपुर-गेवरा (68734) मेमू - आने का वक्त दोपहर 12.35 बजे, आई दोपहर 3.32 बजे ।
0 बिलासपुर-गेवरारोड (58212) पैसेंजर- आने का समय शाम पांच बजे, आई शाम 5.35 बजे ।