कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा एक बार पुनः सवारी गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया। पहले दो दिन फिर तीन दिन बढ़ाते हुए अब पांच जुलाई तक शिवनाथ एक्सप्रेस समेत 18 ट्रेन का परिचालन स्थगित कर दिया। नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-रसमड़ा रेल खंड के बीच राजनांदगांव, परमलकसा, मुढ़िपार, रसमड़ा स्टेशनों में आटो सिग्नलिंग कार्य बता रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
किसी न किसी बहाने ट्रेन निरस्त करने एसईसीआर बिलासपुर जोन प्रबंधन जुटा हुआ है। वहीं जो ट्रेन दौड़ रही हैं उनकी भी चाल बिगड़ गई है और घंटों लेट रही हैं। इससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले कुछ माह से कोयला लदान के नाम पर ट्रेन का परिचालन बंद रखा। अब मेंटेनेंस कार्य की वजह से बंद किया जा रहा है। एसईसीआर के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन कार्य की वजह से एक व दो जुलाई को ट्रेन निरस्त रखा तो अब पुनः आटो आटो सिग्नलिंग कार्य बता ट्रेन निरस्त कर दिया। यह कार्य तीन जुलाई सुबह 10 बजे से छह जुलाई सुबह 10 बजे तक किया जायेगा। इसमें गेवरारोड-कोरबा- इतवारी एक्सप्रेस भी शामिल है।
रद्द होने वाली गाडियां
0 तीन से छह जुलाई तक दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल।
0 तीन से छह जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल
0 तीन से छह जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू।
0 तीन से छह जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू।
0 चार से छह जुलाई तक रायगढ़ से छूटने वाली 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी।
0 तीन से पांच जुलाई तक गोंदिया से छूटने वाली 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी।
0 तीन से पांच जुलाई तक कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस
0 तीन से पांच जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस।
0 तीन से पांच जुलाई तक बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
0 चार से छह जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
0 दो से पांच जुलाई तक टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।
0 चार से सात जुलाई तक इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस
0 चार जुलाई को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस
0 पांच जुलाई को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
0 तीन जुलाई 2022 को पुरी से छूटने वाली 22827 पुरी-सुरत एक्सप्रेस
0 पांच जुलाई को सुरत से छूटने वाली 22828 सुरत-पुरी एक्सप्रेस
0 तीन जुलाई को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस
0 पांच जुलाई को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस
--
कोच्चुवेली व अमरकंटक में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने- गुजरने चलने वाली दो गाड़ियों में स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें गाड़ी संख्या 22647- 22648 कोरबा-कोच्चुवेली- कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस में कोरबा से छह से 13 जुलाई 2022 तक एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध रहेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 12853- 12854 दुर्ग-भोपाल- दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से चार जुलाई 2022 तक उपलब्ध रहेगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close