उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षिका कमला को कोरोना योद्धा सम्मान
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एसबीआई लाइफ की कोरबा शाखा की ओर से शिक्षिका कमला राठौर को कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया है। वह निगम के बाल्को नगर जोन अंतर्गत पहली शिक्षिका हैं, जिन्हें अपने विद्यालय व आस-पास कोरोना काल में किए गए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों पर नवाचारी शिक्षक का सम्मान प्रदान किया गया। कमला राठौर शा
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 18 Mar 2021 10:10:24 PM (IST)
Updated Date: Thu, 18 Mar 2021 10:10:24 PM (IST)

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एसबीआई लाइफ की कोरबा शाखा की ओर से शिक्षिका कमला राठौर को कोरोना योद्धा पुरस्कार से सम्मानित किया है। वह निगम के बाल्को नगर जोन अंतर्गत पहली शिक्षिका हैं, जिन्हें अपने विद्यालय व आस-पास कोरोना काल में किए गए शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों पर नवाचारी शिक्षक का सम्मान प्रदान किया गया।
कमला राठौर शासकीय प्राथमिक शाला फायर कालोनी बालको की प्रधान पाठक हैं। सतत उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें इससे पूर्व भी अनेक पुरस्कार व सम्मान प्राप्त हुए हैं। इनमें हाल ही में उन्हें जिला शिक्षा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान के तहत शिक्षा दूत पुरस्कार से राजस्व एवं आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने पुरस्कृत किया। उन्हें प्रशस्ति पत्र के अलावा नकद राशि से भी पुरस्कृत किया गया और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कोरबा ब्लाक से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पहली शिक्षिका है, जिन्हें शिक्षा दूत पुरस्कार के तहत सम्मानित किया गया है। उन्हें पिछले एक वर्ष में यह चौथा पुरस्कार प्राप्त है, जिसे प्राप्त कर उन्होंने कोरबा व बाल्कोनगर का मान बढाया है।