कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र सौंप कर महापौर राजकिशोर ने जनहित से जुडे? विभिन्ना विषयों व मुद्दों से अवगत करा आवश्यक कार्रवाई की मांग की। उन्होंने विभिन्ना पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन की स्वीकृति व बीपीएल राशन कार्ड बनाने के लिए गरीबी रेखा सर्वे सूची में हितग्राही का नाम होने की बाध्यता समाप्त करने कहा है। इस पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने आश्वस्त किया कि सभी आवेदन अनुशंसा के साथ संबंधित मंत्रालयों को भेजा जाएगा
महापौर राजकिशोर प्रसाद व सभापति श्यामसुंदर सोनी ने 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ तीन सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। महापौर प्रसाद ने कहा कि दिव्यांग, विधवा परित्यक्ता व बुजुर्ग हितग्राहियों को विभिन्ना पेंशन योजनाओं के तहत पेंशन की स्वीकृति एवं बीपीएल राशन कार्ड निर्माण के लिए गरीबी रेखा सर्वे सूची में हितग्राही का नाम होना वर्तमान में अनिवार्य कर दिया गया है, जबकि वर्ष 2014 से पूर्व यह बाध्यता नही थी तथा विभिन्ना प्रकार की पेंशन व बीपीएल राशन कार्ड हितग्राहियों को प्राप्त हो जाते थे किंतु अब बाध्यता के कारण इन पेंशन योजनाओं के लाभ व बीपीएल राशन कार्ड से वंचित हो रहे हैं। इस मौके पर एमआइसी सदस्य कृपाराम साहू, पालूराम साहू, सुनील पटेल, प्रदीप जायसवाल, रोपा तिर्की, मस्तुल सिंह कंवर, पार्षद रवि चंदेल, अरूण वर्मा, एल्डरमेन मनीराम साहू, आशीष अग्रवाल, भुनेश्वर दुबे व अन्य उपस्थित रहे।
एएचपी की शेष राशि का हो भुगतान
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अंतर्गत निगम द्वारा निर्मित कराए जा रहे आवास के संबंध में स्वीकृत राशि में से शेष राशि 51 करोड़ 75 लाख रूपये जारी किया जाए। निगम को प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक अंतर्गत 3265 आवास के निर्माण व 153 करोड़ 44 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। निगम को वर्तमान तक केवल 101.69 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई। निर्माण एजेंसियों का भुगतान भी वर्तमान में लंबित है व आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है।
खदान में फ्लाईएश का भराव जमीन की सतह तक हों
महापौर प्रसाद ने एसईसीएल की मानिकपुर ओपन कास्ट माईंस की बंद कोयला खदान में विद्युत संयंत्रों से निकले फ्लाईएश का भराव जमीन की सतह तक ही करने की मांग की है। उन्होने कहा है कि निगम क्षेत्रांतर्गत एसईसीएल कोरबा एरिया की मानिकपुर ओपन कास्ट माईंस संचालित हैं। एक हिस्सा बंद होने पर इस खदान को विद्युत संयंत्रों से उत्सर्जित फ्लाईएश और ओवहरबर्डन मिट्टी मिलाकर भरा जा रहा है। इससे एक तरफ लाखों टन फ्लाईएश का निपटान भी हो सकेगा, वहीं दूसरी ओर कोरबा- चांपा मुख्य मार्ग के किनारे एक बहुत बड़ा भू-भाग समतल मैदान के रूप में मिल सकेगा, जिसका अन्य कार्यो में उपयोग किया जा सकेगा। इस खदान को फ्लाईएश व ओवहरबर्डन की मिट्टी मिलाकर भरने का काम आसपास के जमीन के लेबल तक आ चुका है और खदान की भराई पूरी हो जाने के बाद विद्युत संयंत्रों से निकलने वाले फ्लाईएश एवं ओवहरबर्डन मिट्टी को मिलाकर 30 मीटर उंचाई तक डंप किया जाएगा। यदि ऐसा किया जाता है तो हल्की सी भी हवा चलने पर राख और धूल के गुब्बार से पूरा कोरबा शहर तरबतर हो जाएगा।