
कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खबर प्रकाशन करने से नाराज राखड़ परिवहन में लगी एक कंपनी के गुर्गों ने नगर के एक युवा पत्रकार पर जान लेवा हमला कर दिया। पत्रकार किसी तरह कार में बैठ कर अपनी जान बचाई, पर हमलावरों ने बड़े बोल्डर कार में फेंके। इसकी वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में पत्रकार को चोंटे आई है। पुलिस ने मामला तो दर्ज किया है, पर अब तक आरोपित गिरफ्त से बाहर है।
मानिकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर वार्ड स्थित ब्राह्मण समाज के भवन के पास यह घटना रात को हुई। यहां लगभग एक दर्जन गुंडों ने एक न्यूज चैनल के पत्रकार उमेश यादव की कार रोककर लोहे की राड, लाठी से हमला कर दिया। इन दिनों एक निजी कंपनी बिजली संयंत्रो के डैम से राख परिवहन का काम कर रही है। यहां वहां सार्वजनिक स्थान पर राख डंप किए जाने की वजह से प्रदूषण फैल रहा। इसकी खबर टीवी चैनल में उमेश ने प्रसारित की थी। इस बात को लेकर कंपनी के गुर्गे नाराज थे।
बताया जा रहा है कि रात को पत्रकार अपना काम निपटा कर साथी आशुतोष यादव के साथ आफिस से बाहर निकले थे। इस दौरान कुआं भट्ठा के पास गुर्गो ने गाड़ी रोक लिया और उमेश को बाहर निकाल लिए और डंडे से जानलेवा हमला कर दिए। गुंडों ने हमला करने से पहले यह कहा कि तुम्हे बहुत खबर बनाने का शौक है। अब चलो हम तुमको बताते हैं। हमलावर की नीयत भांप कर उमेश मौका मिलते ही कार के अंदर बैठ कर खुद को सुरक्षित करने का प्रयास किया, पर बेखौफ आरोपितों ने गाड़ी पर ही राड व डंडे बरसाने लगे। सड़क से बड़े बोल़्डर उठा कर कार के शीशे पर फेंका गया, जिसकी वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गया। आरोपितों ने यह भी चेतावनी दी है कि अब इसके बाद कोई खबर लगाए तो अंजाम ठीक नहीं होगा। इस घटना की रिपोर्ट मानिकपुर पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।
उमेश ने पुलिस को बताया है कि उसका व उसके साथी का मोबाइल आरोपित लूट कर ले गए थे। बाद में आरोपितों ने मोबाइल उसके एक पत्रकार साथी को दे दिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 397, 398 के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान कंपनी के कुछ गुर्गों की पहचान हो जाने की बात सामने आई है, इसके बाद भी अब तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस घटना को लेकर पत्रकारजगत में नाराजगी देखी जा रही।