
कोरबा (नईदुनिया न्यूज)। निगम के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत वार्ड क्रमांक 21 खपराभट्ठा कांशीनगर एवं वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती का दौरा करते हुए महापौर राजकिशोर प्रसाद ने नागरिकों से समस्याओं की जानकारी ली, साथ ही त्वरित निराकरण करने अधिकारियों से कहा। इस दौरान उन्होंने सड़क, नाली व साफ-सफाई जैसी मौलिक सुविधाओं से जुडे? कार्यो को प्राथमिकता के साथ संपादित कराने कहा।
महापौर प्रसाद वार्ड पार्षद व अधिकारियों के साथ खपराभट्ठा बस्ती में पैदल भ्रमण करते हुए अवलोकन किया। खपराभट्ठा बस्ती में स्थित आंतरिक नालियां पुरानी होने के कारण जीर्णक्षीर्ण हो चुकी हैं, इससे पानी की उचित निकासी नहीं हो पा रही, साथ ही कुछ स्थानों पर नालियों में जाम की स्थिति बन रही है। नालियां कवर्ड होने से नालियों की नियमित सफाई में भी समस्या आ रही। महापौर प्रसाद ने नालियों के उपर से कवर हटाकर पूर्ण सफाई करने के साथ ही आवश्यकतानुसार मरम्मत व सुधार कार्य करने का आदेश दिया। इसी प्रकार उन्होने बस्ती की सड़कों, नालियों व साफ-सफाई आदि से जुड़ी अन्य समस्याओं व आवश्यकताओं पर भी वार्डवासियों से चर्चा कर निराकरण करने अधिकारियों से कहा। इसके बाद महापौर प्रसाद वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती में मिट्टी से पटे पुराना तालाब को देखा। तालाब में ड्रेनेज का पानी आता है, इससे निस्तारी समस्या उत्पन्ना हो रही है। महापौर प्रसाद ने इसे गंभीरता से लेते हुए तालाब का जीर्णोद्धार कराने तथा समीप स्थित बडे? नाले से गंदे पानी की निकासी कराने की व्यवस्था करने कहा। इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य सुखसागर निर्मलकर एवं पालूराम साहू, एल्डरमेन आरिफ खान, जोन कमिश्नर आरके माहेश्वरी, उप अभियंता अरूण बघेल, चंद्रभूषण झा, रामनरेश शर्मा सहित काफी संख्या में बस्तियों के नागरिकगण उपस्थित रहे।
अस्थाई छठघाट का जीर्णोद्धार व विस्तार
महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्रमांक 33 स्थित निगम के गोकुलनगर गोठान के पीछे अस्थाई छठघाट का निरीक्षण किया। यहां नागरिकों की मांग पर महापौर प्रसाद ने छठघाट का विस्तार व जीर्णोद्धार करने, उसकी चौड़ाई व लंबाई बढ़ाने के साथ ही आवश्यक मरम्मत कार्य करने के संबंध में अधिकारियों से कहा।