निकाह करने पहुंचे प्रेमी जोड़े को लेकर मचा बवाल
एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक निकाह करने मस्जिद पहुंचने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का बयान एसडीएम के समक्ष कराया। जहां उसने युवक से शादी कर उसके साथ ही जीवन गुजारने की बात कही। बुधवारी बाजार में निवासरत एक 18 साल की युवती व एक चिकन सेंटर में काम करने वाला एक युवक
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 06 Aug 2021 10:37:27 PM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Aug 2021 10:37:27 PM (IST)

कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। एक हिंदू युवती और मुस्लिम युवक निकाह करने मस्जिद पहुंचने पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का बयान एसडीएम के समक्ष कराया। जहां उसने युवक से शादी कर उसके साथ ही जीवन गुजारने की बात कही।
बुधवारी बाजार में निवासरत एक 18 साल की युवती व एक चिकन सेंटर में काम करने वाला एक युवक के बीच पिछले कुछ वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जा रहा है कि दो साल पहले दोनों भाग कर चेन्नााई चले गए थे। उस वक्त वह नाबालिग थी, इसलिए परिजनों की तरफ से इसकी शिकायत किए जाने पर पुलिस ने युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की थी। इसके बावजूद दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित रहा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवती और युवक दोनों विवाह करने की ठान कर मुड़ापार स्थित मस्जिद पहुंच गए। इसकी जानकारी युवती के परिजनों को लगी और एक बार फिर उन्होने पुलिस से शिकायत की। इसकी खबर लगने पर कुछ हिंदुवादी संगठन के कर्ताधर्ता भी मौके पर पहुंच गए। मुस्लिम समाज के लोगों ने आपस में चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया कि जब तक युवती के परिजनों की सहमति नहीं होगी। वे निकाह नहीं कराएंगे। पुलिस ने युवती का एसडीएम के समक्ष बयान भी कराया है। बताया जा रहा है कि युवती ने युवक के साथ ही शादी कर रहने की इच्छा जताई है। कोतवाली टीआइ विवेक शर्मा ने बताया कि युवक की उम्र 21 साल होने में कुछ माह का वक्त है। उसके बाद ही शादी करने कहा गया है।