Today in Korba: शहर में आज क्या है खास, यह जानना है तो इसे पढ़ना न भूलें
Today in Korba: नगर निगम के आठ जोन के पांच केंद्रों में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
By sandeep.yadav
Edited By: sandeep.yadav
Publish Date: Thu, 23 Sep 2021 09:10:49 AM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Sep 2021 09:10:49 AM (IST)

गुड मार्निंग कोरबा... Today in Korba: एक बार फिर हम हाजिर हैं आपके सामने आज के कार्यक्रमों को लेकर। आज भी शहर में कई सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक और सरकारी कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों की जानकारी हम इस खबर में दे रहे हैं। यह खबर पढ़कर आप अपने दिन की बेहतर योजना बना सकते हैं।
- नगर निगम द्वारा मच्छरों की रोकथाम तथा उन्हें खत्म करने के लिए वार्डो बस्तियों व आवासीय व्यवसायिक परिसरों में फागिंग मशीन का संचालन किया जाएगा। वार्ड क्रमांक सात, 10 व 11 में दो घंटे तक फागिंग मशीन चलाई जाएगी।
-
- जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत छूटे हुए बच्चों को खुराक दी जाएगी। इस दौरान एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेंडोजोल की खुराक दी जाएगी।
-
- स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से निश्शुल्क इलाज की जानकारी देने व आयुष्मान कार्ड बनाने के आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है। च्वाइस सेंटर के वीएलई के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर च्वाइस सेंटर व पीडीएस राशन दुकानों में निश्शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे।
- पितर पक्ष के अवसर पर दिवंगतों को तृतीय श्राद्ध दिया जाएगा। तालाब, नदी या घर में तर्पण कर कौआ, गाय व मछली इत्यादि भोजन कराने से दिवंगत पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।
- कृषि मास मीडिया समिति की बैठक गूगल मीट के माध्यम से दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है। इसमें आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसान वाणी कार्यक्रम अंतर्गत होने वाले विषय व वार्ताकार तय किए जाएंगे।
- मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना अंतर्गत मोबाइल मेडिकल वाहन द्वारा शिविर लगाया जाएगा। सुबह आठ बजे से डुग्गूपारा, कुम्हार मोहल्ला, मानिकपुर, इंदिरा नगर, ढांडपारा, नगोईखार, चुनचुनी बस्ती व खटखटिया पारा में शिविर लगेगा।
- अग्रवाल सभा कोरबा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अग्रसेन भवन में दोपहर 3.30 बजे से मेंहदी माण्डो प्रतियोगिता, 4.30 बजे से चम्मच दौड़ प्रतियोगिता होगी।
- नगर निगम के आठ जोन अंतर्गत पांच केंद्रों में कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दौरान को-वैक्सीन की 250 द्वितीय डोज व कोविशील्ड की 250 डोज लगाई जाएगी।