नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पुटा के पास पेड़ से टकराने से बाइक सवार दो लोगों की मृत्यु हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया। जिसे उपचार के अस्पताल में कराया गया है। बताया जा रहा है कि ग्राम पुटा निवासी नारायण सिंह के घर देवरी में रहने वाला रिश्ते में भतीजा राजा गोंड़ आया था। नारायण सिंह 58 वर्ष, उसका पुत्र राजू सिंह 35 वर्ष और रिश्तेदार राजा गोंड़ बाइक पर बैठकर अपने घर से ग्राम के दूसरी छोर पर बनाए गए नए घर जा रहे थे।
इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। घटना में बाइक पर सवार तीनों युवक सिर के बल गिरे। सिर में गंभीर चोट लगने से नारायण सिंह और राजा गोंड़ की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि राजू गोंड़ को गंभीर हालत में पाली के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी नाजुक स्थिति को देखकर डाक्टर ने सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्म के लिए भेजा। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई। समझाइश दिए जाने के बाद भी लोगों वाहन कों गति में अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। यही वजह है कि दुर्घटना होने के अधिकांश मामलों में लोगों की जान जा रही है।
गलत दिशा से आ रही हाईवा से बचाने की कोशिश में कार पलटी
नईदुनिया प्रतिनिधि, कोरबा : रिंग रोड में गलत दिशा में आ रही हाईवा से बचने की कोशिश में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई, पर सवार बाल- बाल बच गए। जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना रिंग रोड नकटीखार के पास हुई। कार क्रमांक सीजी-12-बीएफ- 8977 में बालको नगर गायत्री मंदिर रोड निवासी राकेश रोशन सिंह 45 वर्ष जरूरी कार्य से रिंग रोड से जा रहे थे। इस दौरान सामने से गलत दिशा में हाईवा आते दिखी। उससे बचने राकेश रोशन सिंह ने कार सड़क से नीचे उतारी, लेकिन उसके उपरांत भी हाईवा चालक ने टक्कर मार दी। इससे कार बोल्डर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा हैं की एयर बैग खुलने से राकेश बाल-बाल बच गए, पर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने हाईवा चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।