Passenger trains : कोरबा । कोरोना काल से बंद दो पैसेंजर ट्रेन को चलाने की अंतत: रेल प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिया। दोनों ट्रेन आगामी 20 सितंबर से पटरी पर आएंगी। इसके साथ ही कोरबा से सभी ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। नवरात्र के पहले ट्रेन चालू होने से यात्रियों को त्यौहार के दौरान आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।
ढाई वर्ष पहले कोरोना संक्रमण काल शुरू होने पर पूरे देश में रेल परिचालन स्थगित कर दिया गया था। स्थिति सामान्य होने पर धीरे - धीरे ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया, पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत कई ट्रेन पटरी पर नहीं लौट सकी थी। क्षेत्रवासी लगातार ट्रेन परिचालन की मांग कर रहे थे। कोरबा- रेलखंड में दो ट्रेन को शुरू नहीं किया गया था। यात्रियों की मांग व स्थानीय जनप्रतिनिधि लगातार ट्रेन परिचालन शुरू करने की मांग कर रहे थे। इस पर रेल प्रबंधन ने यात्रा सुविधा के लिए गाड़ियों का परिचालन पुन: प्रारंभ करने का आदेश जारी किया। दोनों लोकल स्पेशल गाड़ी के रूप में चलेगी। इसमें 08280- 08279 रायपुर-कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल तथा 08734/08733 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल शामिल है।
कब किस समय चलेगी स्पेशल ट्रेन
0 गाड़ी संख्या 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 सितंबर से प्रतिदिन किया जाएगा। रायपुर से ट्रेन शाम 6.30 बजे छूटेगी तथा 7.38 बजे भाटापारा पहुंच 7.40 बजे रवाना होगा। रात 9.05 बजे बिलासपुर पहुंच कर पांच मिनट स्टापेज के बाद रात 9.10 बजे छूटेगी और रात 10.15 बजे चांपा होते हुए 11.20 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
0 गाड़ी संख्या 08279 कोरबा-रायपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 21 सितंबर से प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी कोरबा से सुबह 8.15 बजे छूटेगी तथा 9.03 बजे चांपा पहुंच 9.05 बजे छूट कर 10.10 बजे बिलसापुर पहुंचेगी। 10 मिनट स्टापेज के बाद 10.20 बजे बिलासपुर से छूट सुबह 11.16 बजे भाटापारा होते हुए दोपहर 1.20 बजे रायपुर स्टेशन पहुंचेगी।
0 गाड़ी संख्या 08734 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 सितंबर प्रतिदिन किया जाएगा। गाड़ी बिलासपुर से सुबह 9.30 बजे से छूटेगी और चांपा 10.30 बजे पहुंच दो मिनट स्टापेज के 10.32 बजे छूट कर 11.30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
0 गाड़ी संख्या 08733 कोरबा-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 20 सितंबर से प्रतिदिन किया जाएगा। यह गाड़ी कोरबा से दोपहर 1.35 बजे छूटेगी तथा दोपहर 2.32 बजे चांपा पहुंच कर दो मिनट स्टापेज के बाद बिलासपुर के लिए रवाना होगा और दोपहर 3.40 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।