दो ट्रेलर टकराए, केबिन में दो घंटे फंसा रहा चालक
रेलवे स्टेशन का इस्ट फाटक बंद होने की वजह से ट्रेलर खड़ी थी। इस बीच पीछे से आ रही ट्रेलर ने ठोकर मारी ।
By Yogeshwar Sharma
Edited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Wed, 15 Feb 2023 11:04:05 PM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Feb 2023 11:04:05 PM (IST)

कोरबा (नईदुनिया )। मुड़ापार बाइपास मार्ग में खड़ी ट्रेलर को पीछे से दूसरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। घटना में एक ट्रेलर का केबिन दबने से चालक फंस गया। सूचना मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया।
मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत मंगलवार- बुध्ावार की रात एक बजे दुर्घटना हुई। रेलवे स्टेशन का इस्ट फाटक बंद होने की वजह से ट्रेलर कतारबद्ध खड़ी थी। इस बीच पीछे से तेज गति से आ रही ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे ट्रेलर के सामने का हिस्सा दब गया और वाहन चालक केबिन में फंस गया। उसकी आवाज सुन कर आसपास बस्ती में निवासरत लोग जमा हो गए। घटना के बाद मार्ग में दोनों तरफ
वाहनों की कतार लग गई। उपस्थित लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 व मानिकपुर पुलिस को दी। स्थल पर पहुंची और केबिन तोड़कर चालक को निकालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रही। इसके बाद पुलिस ने कटर मशीन मंगा कर केबिन के हिस्से को काटकर किसी तरह चालक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि जिस चालक टक्कर मारी, उसका नाम सोनू सिंह है और वह शराब के नशे में ध्ाुत था। ट्रेलर की रफ्तार भी काफी तेज थी। वहीं दूसरे ट्रेलर का चालक सुरक्षित है। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन टीपी नगर तरफ से इमलीडुग्गु की ओर जा रहा था। वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई कर ट्रेलर को जब्त कर लिया है।