कोरबा। केंद्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव का 14 मई को कोरबा और अंबिकापुर प्रवास का कार्यक्रम अचानक रद कर दिया गया है। वे यहां प्रस्तावित कार्यक्रम में आनलाइन माध्यम से शामिल होंगे।
रेलमंत्री का दिल्ली में अचानक किसी कार्यक्रम के चलते छत्तीसगढ़ के कोरबा—अंबिकापुर प्रवास का कार्यक्रम रद होन की बात कही जा रही है। इस आशय की जानकारी रेल जोन मुख्यालय में पहुुंच गई है। सूत्रों के अनुसार अब छत्तीसगढ़ का दौरा बाद में तय किया जाएगा।
ज्ञात हो कि केंद्रीय रेलमंत्री अश्विन वैष्णव अंबिकापुर में एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे वहीं कोयला लोडिंग को लेकर अंबिकापुर सहित कोरबा पहुंचने का कार्यक्रम निर्धारित था। इसके बाद वे बिलासपुर होते विशेष ट्रेन से रायपुर पहुंचने वाले थे।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 13 मई को दिल्ली से प्लेन से ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचने वाले हैं यहां भाजपा की बैठक में शामिल होने के बाद तालचर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। कोल इंडिया, एनटीपीसी और रेलवे के अधिकारियों की बैठक लेने के बाद रात नौ बजे ओडिशा के झारसुगड़ा पहुंचेंगे। रात नौ से 11 बजे तक झारसुगड़ा में बैठक और कोयला परिवहन व्यवस्था का जायजा लेेंगे। इसके बाद वे रात 11 बजे हुए विशेष ट्रेन से अंबिकापुर के लिए रवाना होकर 14 मई की सुबह 8:30 बजे अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले थे, यहां सुबह नौ बजे से लेकर 10:30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सड़क मार्ग से कोरबा के लिए रवाना होने वाले थे। लेकिन अब उनका दौरा कार्यक्रम रद किए जाने की सूचना है। हालांकि की कहा जा रहा रहा है स्थानीय कार्यक्रम यथावत रहेंगे। केंद्रीय रेलमंत्र कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। हालांकि इसकी अधिकृत पुष्टी अब तक किसी अधिकारी ने नहीं की है।