कोरबा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। उरगा रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) बनाने की प्रक्रिया तेजी से जारी है। इसी क्रम में रेलवे के तकनीकी स्टाफ ने यहां के ब्रिज में दोनों गर्डर स्थापित करने का कार्य पूर्ण कर लिया। एफओबी बन जाने से उरगा समेत स्टेशन से ट्रेन की यात्रा शुरू करने वाले आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। एफओबी के अभाव में लोगों को खुली रेल लाइन से पटरी पार करना पड़ता है, जो उनके सुरक्षा के लिए उचित नहीं। ब्रिज बनने के बाद इस समस्या से भी राहत मिल सकेगी।
मंडल के छोटे-छोटे स्टेशनों में भी यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा हेतु फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा से संबधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता के साथ पूरा किया जा रहा है। इसी संदर्भ में बिलासपुर-कोरबा सेक्शन के उरगा स्टेशन में यात्रियों के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस फुटओवर ब्रिज निर्माण कार्य को तीव्रगति से पूरा करने के लिए इसमें गर्डर स्थापित करने का कार्य किया गया। सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ अधिकारियों के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सजगता एवं सतर्कता से कार्य पूर्ण किया गया। इस दौरान एक दिन पहले 19.265 मीटर लंबे व 22 टन वजनी एक गर्डर व मंगलवार को 32.71 मीटर लंबे तथा 38 टन वजनी दूसरे गर्डर को 140 टन क्षमता वाली क्रेन की सहायता से सफलता पूर्वक स्थापित किया गया। इस फुटओवर ब्रिज के सम्पूर्ण निर्माण पूरा होते ही उरगा स्टेशन के यात्रियों को सभी प्लेटफार्म में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
सरगबुंदिया में भी किया गया है स्थापित
इसी तरह बिलासपुर-कोरबा सेक्शन के सरगबुंदिया स्टेशन में यात्रियों के एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए एक दिन पहले ही फुटओवर ब्रिज में गर्डर स्थापित करने का कार्य किया गया। इसका निर्माण पूरा होते ही सरगबुंदिया स्टेशन के यात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म में सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी।
अन्य पैसेंजर हाल्ट में सुविधा की जरूरत
अभी तक की स्थिति में मड़वारानी में ही ब्रिज का निर्माण किया गया है। अभी भी कोथारी व बालपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सुरक्षा के सभी मानकों के अनुपालन के साथ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कर्मचारियों ने सजगता एवं सतर्कता से कार्य करते हुए यह गर्डर स्थापित किया। गर्डर की लंबाई 33.45 मीटर और वजन 39 टन था, जिसे 140 टन क्षमता वाली क्रेन की सहायता से सफलता पूर्वक स्थापित कर लिया गया।
कल अमृतसर से अंबाला तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
किसान आंदोलन के फलस्वरूप मंगलवार को कोरबा से रवाना हुई कोरबा-अमृतसर त्रि-साप्ताहिक (08237) पूजा स्पेशल ट्रेन अंबाला स्टेशन में ही समाप्त होगी। इसके बाद यह ट्रेन अंबाला रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी। इसी तरह चार फरवरी को अमृतसर से छूटने वाली अमृतसर-बिलासपुर त्रि-साप्ताहिक (08238) पूजा स्पेशल भी अमृतसर के स्थान पर अंबाला रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी और यह ट्रेन अंबाला-अमृतसर-अंबाला के बीच रद्द रहेगी।