मोरगा (नईदुनिया न्यूज) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोरगा में कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को शाला के परंपरा के अनुसार 9 वीं,10 वीं और 11वीं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ विदाई दी ।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अध्यक्ष संतोषी पेंद्रो,शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष राधे श्याम आर्मो,उप सरपंच सुनील अग्रवाल, जनपद सदस्य बजरंग पैकरा,एसएमडीसी के पूर्व अध्यक्ष संतोष शर्मा,सदस्य असरफ खान,अनिता एक्का,रजनी शर्मा,स्वास्थ्य केंद्र मोरगा के डा अतुल सिंह की गरिमामय उपस्थिति रहे। जनपद अध्यक्ष संतोषी पेंद्रो ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को मन लगाकर अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण कर शाला एवं परिवार का नाम रोशन करने का आह्वान किया। पूर्व अध्यक्ष एसएमडीसी संतोष शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होकर शाला के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम को बरकरार रखने कहा। शाला के लिए हमेशा तत्पर और समर्पित उपसरपंच सुनील अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में पूर्व वर्षो की भांति 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ग्राम पंचायत मोरगा की ओर से ग्यारा हजार का चेक प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही शेष बचे हुए समय का सदुपयोग कर अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर शाला के बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत लाने की प्रेरणा प्रदान की। शाला के प्राचार्य सीआर देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम में क्वांटिटी के साथ क्वालिटी पर जोर देते हुए लगन से पढ़ाई करते हुए बेहतर अंक के साथ उत्तीर्ण हों। साथ ही अपने विषयगत समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर शाला आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का शाला में प्रवेश ज्ञानार्थ और प्रस्थान सेवार्थ होता है। अतः सभी विद्यार्थी यहां से निकलकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर किसी न किसी रूप में देश की सेवा कर शाला, परिवार और समाज का नाम रौशन करें। इस अवसर पर विदाई लेते हुए विद्यार्थियों द्वारा शाला को सरस्वती माता की मूर्ति प्राचार्य सीआर देवांगन को भेंट किए। साथ ही सभी शिक्षकों को डायरी और पेन भेंटकर गुरु दक्षिणा की परंपरा का निर्वहन किए। कार्यक्रम में शाला के शिक्षक प्रभा गुप्ता,छत्रपाल सिंह भंडारी, किरण पैकरा, निर्मला प्रसाद, जेपी महिपाल और उत्तरा कुमारी उपस्थित रहे।