
छुरीकला (नईदुनिया न्यूज)। समीपस्थ ग्राम धनरास में एनटीपीसी के राखड़ डैम से बारिश का पानी ओवरफ्लो होकर नीचे खेतों में भर गया और मेड़ टूट गए। खेतों में डाले गए गोबर खाद बह गया। इससे किसानों को कृषि कार्य कर पाना मुश्किल हो गया है। किसानों को हुए नुकसान को लेकर जीवन यादव सांसद प्रतिनिधि, गोरे लाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी व हीरालाल यादव पार्षद ने दर्री तहसीलदार सोनू अग्रवाल से मुलाकात कर उचित मुआवजा देने चर्चा की।
एनटीपीसी के ग्राम धनरास में बने राखड़ डैम से हो रहे प्रदूषण से आसपास के ग्राम लोतलोता, चारपारा, पुरैनाखार, मडवामहुआ, छुरीकला समेत दर्जनों ग्राम के ग्रामीण प्रभावित है। इस समस्या का निराकरण को लेकर ग्रामीणों समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आवाज उठाई पर एनटीपीसी प्रबंधक नजर अंदाज कर रही है। पिछले तीन चार दिनों से हो रही तेज बारिश से धनरास में बने राखड़ बांध में पानी भर गया और अतिरिक्त पानी ओवरफ्लो होकर बांध के नीचे किसानों के खेतों में घुस गया। इससे क्षेत्र के किसानों को क्षति पहुंची है। तहसीलदार से प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग रखी। इस दौरान दर्री तहसीलदार ने बताया कि बांध से राखड़ पानी बहने से किसानों के खेतों को हुए नुकसान को लेकर एनटीपीसी प्रबंधक को नोटिस जारी किया गया है। बांध से उड़ रहे राखड़ पर प्रतिबंध लगाने को लेकर चार दिन पहले क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर, डा शेख इश्तियाक, जीवन लाल यादव, गोरे लाल यादव व हीरालाल यादव पार्षद के साथ कटघोरा एसडीएम के समक्ष मामले को लेकर चर्चा की गई थी, जिस पर कर्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया था।