Korba News: बैंक जाने चार वर्षीय पुत्र के साथ निकली महिला लापता, मां-बेटे का पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका
कोरबा जिला पाली थाना मामला ग्राम सिल्ली की है यहां अपने बेटे के साथ घर से बैंक जाने निकली महिला लापता हो गई। सिल्ली से ग्राम पोड़ी स्थित यूनियन बैंक जाने को निकली थी ।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Wed, 19 Jun 2024 09:04:16 AM (IST)
Updated Date: Wed, 19 Jun 2024 09:04:16 AM (IST)
नईदुनिया न्यूज, कोरबा। अपने चार साल के बेटे को साथ में लेकर बैंक जाने निकली एक महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। पांच दिन बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल सका है। घटना पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सिल्ली की है। यहां निवासरत एक महिला 12 जून को सुबह 10 बजे घर से चार साल के अपने बेटे को साथ में लेकर ग्राम पोड़ी स्थित यूनियन बैंक जाने निकली। इसके बाद से मां-बेटे दोनों घर नहीं पहुंचे।
स्वजनों ने अपने स्तर पर उन दोनों की खोजबीन की। मगर कुछ पता नहीं चलने से पाली थाना में सूचना दी है। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर अपने स्तर पर पतासाजी कर रही है। पांच दिन बाद भी मां-बेटे का पता नहीं चलने से स्वजन काफी परेशान हो गए हैं। उनका कहना है कि रिश्तेदारों व परिचित से भी संपर्क कर पतासाजी का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन दोनों के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया हैं।