बिलासपुर (निप्र)। मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा स्थित महामाया मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने मंदिर से मुकुट, कुंडल, छत्र व नगदी समेत करीब 1 लाख रुपए का माल पार कर दिया है। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भदौरा में महामाया देवी का मंदिर है। मंदिर परिसर में ही श्रीगणेश, श्रीकृष्ण व हनुमानजी की मूर्ति स्थापित हैं। इन दिनों मलमास में रोज देर रात तक मंदिर में भजन-कीर्तन होता है। रोज की तरह बीते गुरुवार की रात करीब 12 बजे तक भजन-कीर्तन चला। इसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। देर रात मंदिर को सूनसान पाकर चोरों ने धावा बोल दिया। ताला तोड़कर घुसे चोर मूर्तियों से तीन मुकुट, छत्र, कुंडल व अन्य जेवरों के साथ ही दान पेटी में रखी नगदी रकम चोरी कर ले गए। शुक्रवार सुबह मंदिर के पुजारी हरप्रसाद पांडेय पिता कालिकाप्रसाद पांडेय (45) मंदिर पहुंचे तो चोरी का पता चला। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस ग्रामीणों से पूछताछ संदेहियों की पतासाजी कर रही है।
- Font Size
- Close