महासमुंद। महासमुंद मेडिकल कालेज को नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी से सौ सीटों के लिए
मान्यता मिलने पर विभिन्न संगठनों द्वारा संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को लड्डुओं से तौलकर अभिनंदन किया गया।
मंगलवार को चैंबर आफ कामर्स, जिला दवा विक्रेता संघ, इंदिरा मार्केट व्यवसायी संघ, छात्र संगठन, नागरिक मंच महासमुंद, चंद्रनाहू शिक्षण समिति, ओलम्पिक संघ सहित विभिन्न संगठनों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन टाउन हाल में किया गया था। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर का मेडिकल कॉलेज की मान्यता दिलाने के लिए किए गए सराहनीय प्रयास पर स्वागत करते हुए अभिनंदन किया गया।
इस दौरान चंद्राकर को लड्डुओं से भी तौला गया। बाद इसके टाउन हाल में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया गया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने मेडिकल कालेज की मान्यता मिलने पर कहा कि यह शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। इससे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने के साथ ही चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति और ऊंचाइयों को गति मिलेगी। मेडिकल की स्वीकृति मिलने और मान्यता मिलने के बीच में किए गए अपने प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि सबसे पहले जमीन का आवंटन कराया गया।
बाद इसके कालेज में सेटअप के साथ ही मेडिकल कालेज के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए राज्य शासन की ओर हास्पिटल का निर्धारण कराया गया। चिकित्सों की तैनाती व आवश्यक संसाधन जुटाने हरसंभव प्रयास किया गया। विधायक निधि से मेडिकल कालेज को 23 लाख रुपये की राशि देने के साथ ही डीएमएफ फंड से राशि दिलवाई गई है।
एनएमसी के नार्म्स को पूरा कराने लगातार मानीटरिंग करने के साथ ही मेडिकल कालेज प्रबंधन के संर्पक में रहे। तब जाकर एनएमसी से महासमुंद कालेज को सौ सीटों की मान्यता मिल सकी है। उन्होंने अभिनंदन के लिए नागरिकों का आभार जताते हुए कहा कि जनता ने विधायक चुनकर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के संजय शर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन अरूणा शुक्ला ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, अनिता रावटे, सेवनलाल चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, भूपेश पोपट, ढेलू निषाद, शम्भू साहू, खिलावन बघेल, खिलावन साहू, गोविंद साहू, सुनीता देवव्रत चंद्राकर, प्रमोद तिवारी, योगेश गंडेचा, विनोद चंद्राकर, डा. नकवी, मनोज मालू, अशोक शर्मा।