महासमुंद सीट से BJP उम्मीदवार रूप कुमार चौधरी ने भरा पर्चा, महंत के विवादित बयान पर CM साय बोले- पहले लाठी मुझे मारो
Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए महासमुंद सीट से भाजपा उम्मीदवार रूप कुमार चौधरी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Wed, 03 Apr 2024 03:48:51 PM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Apr 2024 03:55:51 PM (IST)
महासमुंद। Mahasamund Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए महासमुंद सीट से भाजपा उम्मीदवार रूप कुमार चौधरी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित कई मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
इस दौरान सीएम साय ने आम सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के दिए विवादित को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'मैं भी हूं मोदी का परिवार और मैं कांग्रेस के नेताओं को कहना चाहता हूं कि पहले लाठी मुझे मारो।'
मुख्यमंत्री साय ने कहा, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत जी ने जो प्रधानमंत्री जी के लिए अनर्गल टिप्पणी की। एक नेता प्रतिपक्ष का देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी टिप्पणी की हम निंदा करते हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह ने कहा, कांग्रेसी समय-समय पर प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर अनर्गल बयान देते थे, पर मोदी जी कहते हैं पूरा देश मेरा परिवार है। कांग्रेसी ये भूल जाते हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री हैं और पूरे विश्व में उन्होंने भारत का मान बढ़ाया है।