खरियार रोड। ओडिशा के नुआपाड़ा जिले के खरियार रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक में जल्द ही कोच डिस्प्ले बोर्ड शुरू होने वाले हैं। डिस्प्ले बोर्ड इंस्टालेशन का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। बाकी काम पूरे होते ही डिस्प्ले बोर्ड शुरू कर दिए जाएंगे। प्लेटफार्म नंबर एक में 25 डिस्प्ले बोर्ड लगाए गए हैं।
बता दें कि लंबे समय से डिस्प्ले बोर्ड लगाने की मांग की जा रही थी। फाइट फार राइट बार बार ये मांग कर रहा था। इसके बाद डीआरयूसीसी सदस्य गोल्डी अग्रवाल ने बैठकों में ये मुद्दा उठाया और फिर रेलवे डिस्प्ले बोर्ड लगाने के लिए राजी हो गया। इससे यात्री अपने कोच तक आसानी से पहुंच सकेंगे।
नए फुट ओवरब्रिज में लगी लाइट
यात्रियों की सुविधा के लिए खरियार रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो के बीच एक नया फुट ओवरब्रिज बनाया गया किन्तु उसमें रोशनी की व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते अंधेरा होने के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जिसे देखते हुए डीआरयूसीसी सदस्य गोल्डी अग्रवाल ने संबलपुर डीआरएम को पत्र लिख फुट ओवरब्रिज में लाइट लगाने की मांग की थी। रेलवे ने फुट ओवरब्रिज में लाइट लगा दी है। अब यात्रियों हो रही असुविधा दूर हो गई है।
प्लेटफार्म नंबर एक से दो के बीच बनेगा रैंप
डीआरयूसीसी सदस्य गोल्डी अग्रवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार पुराने फुट ओवरब्रिज की लंबाई बढ़ाने के लिए टेंडर प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। हैदराबाद की एक कंपनी ने टेंडर लिया है। जल्द ही कार्य शुरू हो जाएगा।
वहीं गोल्डी ने प्लेटफार्म नंबर एक से दो आनेजाने के लिए रैंप निर्माण की भी मांग की थी। रेलवे ने इस मांग को गंभीरता से लिया है। जल्द ही इसके कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।