महासमुंद। जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। एक बार फिर महासमुंद जिले को भारतीय पुलिस सेवा के युवा पुलिस अधिकारी का नेतृत्व प्राप्त हुआ।
युवा नेतृत्व में महासमुंद पुलिस की कार्यशैली में एक नया जोश दिखाई देगी। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना व चौकी प्रभारियों की पुलिस कार्यालय सभागार में बैठक ली गई। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण, जनसेवा और सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी।
बैठक में उपस्थित जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया, इसके बाद जिले में अपराध की प्रकृति एवं गंभीर अपराधों के बारे में जानकारी, कानून-व्यवस्था की स्थिति, जिले के राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक एवं भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ नक्सल गतिविधियों की भी जानकारी ली।
बाद नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक ने महासमुंद पुलिस की आगे की कार्यशैली के लिए उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण, जनसेवा एवं सुरक्षा व फरियादी को तत्काल रिस्पांस प्राथमिकता होगी।
नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक पटेल ने बैठक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि थाना/चौकी/कार्यालय में आए फरियादी को विशेष महत्व देते हुए तत्काल रिस्पांस दिया जाना है। तस्करी संबंधी अपराध पर नियंत्रण के लिए बेहतर पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जाना ही साथ ही बार्डर के थाना क्षेत्र के अंदरुनी मार्गों पर सतत चौकसी बरतने की आवश्यकता पर विशेष जोर देने के निर्देश दिए।
नवपदस्थ एसपी से की मुलकात
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने जिले में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक दिव्यांश पटेल से सर्किट हाउस में एक सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान पालिका अध्यक्ष चंद्राकर एवं सभापति संदीप घोष तथा अरुण साहू ने पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट की। इस मौके पर रिंकू चंद्राकर, हनिश बग्गा, सुर्या परिहार भक्कू लूनिया, सोनू चावल तथा एडिशनल एसपी मेघा टेंभूरकर मौजूद थे।