महासमुंद में अपराधः नारकोटिक्स सेल ने जब्त की कफ सिरप-नशीली कैप्सूल, दो पकड़ाए
महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Thu, 17 Mar 2022 11:10:41 PM (IST)
Updated Date: Thu, 17 Mar 2022 11:10:41 PM (IST)
durg seized in mahasamund महासमुंद। नईदुनिया प्रतिनिधि। प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल व सिरफ का अवैध व्यापार को पुरी तरह से जड़ से खत्म करने के लिए लगातार नारकोटिक्स सेल एवं थाना प्रभारी कार्य कर रहे हैं। एसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर कारवाई की जा रही है। नारकोटिक्स सेल एवं जिले के संयुक्त टीम मुखबीरों से लगातार संपर्क में रह कर इस अवैध व्यापार से जुडे लोगों को चिन्हाकित कर रही है। इस कड़ी में नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि कफ सरीफ की एक बडी खेफ को खपाने के लिए कुछ लोग महासमुंद में ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।
पुलिस ने दो आरोपी को पकड़ा
उक्त सूचना पर नारकोटिक्स सेल एवं थाना सिटी कोतवाली की संयुक्त टीम ने संभावित जगहों पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी। घेराबंदी कर बाइक को रोका गया। बाइक सवार दो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद किशोर बेहरा 49 वर्ष निवासी कुकराहाड़ थाना काटाभांजी जिला बलांगीर, ओडिशा एवं पीछे सीट पर बैठा व्यक्ति अपना नाम झासकेतन बेहेरा 32 वर्ष निवासी झरनी नयापारा थाना तुरेकेला जिला बलांगीर, ओडिशा बताया। जिसे तलाशी ली गई। डिक्की से मारी मात्रा में 50 नग एसकफ कफ सिरप एवं नशीली कैप्सूल 880 नगनिट्राजीपेम टैबलेट मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा बलांगीर से लाकर अवैध रूप से विक्रय करना स्वीकार किया।
आरोपित से एक नग मोटर सायकल, एक नग मोबाइल जब्त किया गया। कार्रवाई में डीएसपी मुख्यालय कल्पना वर्मा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शेर सिंह बंदे, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, सउनि विकास शर्मा, प्रवीण शुक्ला प्रआर मिनेश ध्रुव आरक्षक अभिषेक राजपूत, विरेन्द्र नेताम, पवन ठाकुर, संतोष सावरा सम्मिलित रहे।
चार लीटर महुआ शराब बरामद
महासमुंद। पिथौरा पुलिस ने मंगलवार शाम करीब सात बजे सेवैयाकला निवासी परमानंद ध्रुव के घर से प्लास्टिक जरीकेन में चार लीटर महुआ शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।