महासमुंद। सरायपाली थानांतर्गत ग्राम अमरकोट निवासी सरस्वती भोई (20) को उसके पिता अनंत राम भोई ने टंगिया(कुल्हाड़ी) से हमला कर हत्या कर दी।
घटना रविवार की बताई गई है। सूचना पर थाना स्टाफ रवाना होकर ग्राम अमरकोट पहुंचे, जहां पर मृतका का शव मिला।
बताया गया है कि मृतका सरस्वती भोई रात में अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गई थी। वह घर के परछी(बरामदा) में सोई थी। सुबह के पांच बजे सरस्वती के चीखने की आवाज आई तो उठकर उसके भाई ने देखा। बताया गया कि पिता अनंत भोई के हाथ में टंगिया था।
हत्या करने की नीयत से ही उसने वार किया था। सरस्वती के भाई ने पिता के हाथ से टंगिया छीना तथा अपनी मां को बताया। चीख सुनकर वह भी कमरे में आ गई। सरस्वती खून से लथपथ थी। मां कमला ने सरस्वती को हिलाकर देखा तो सरस्वती मृत अवस्था में पाई गई।
घटना के बाद आरोपित पिता वहां से फरार हो गया। जिसे पुलिस टीम ने ग्राम अमरकोट में घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपित अनंतराम भोई(45) निवासी अमरकोट को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
आरोपित के कब्जे से उसके घर के कमरे से एक टंगिया बरामद किया गया। आरोपित ने पुत्री की हत्या क्यों की इसका जवाब पुलिस को नहीं मिला है।
कार्रवाई में एएसआइ तिलक सिंह, ठाकुर, प्रधान आरक्षक ललित पटेल, आरक्षक मानवेंद्र ढीढी, योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े, ओमप्रकाश टंडन, अमित जयसवाल व समस्त थाना स्टाफ सम्मिलित रहे।
---
थोक किराना दुकान से 35 हजार का गुटखा, सिगरेट चोरी
महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के झिलमिला चौक स्थित थोक किराना दुकान से 35 हजार रुपये का गुटखा-सिगरेट चोरी हो गई। घटना की जानकारी दुकान संचालक को पड़ोसी दुकानदार ने दी। संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।
सरायपाली के वार्ड छह निवासी पवन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि विगत आठ अप्रैल की रात वे रोजमर्रा की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। करीब 11 बजे उन्हें उनके पड़ोसी रामभगत अग्रवाल ने फोन कर बताया कि उनकी दुकान का शटर खुला हुआ है।
पिता के साथ वे दुकान पहुंचे जहां शटर का ताला टूटा हुआ था और वहीं पर एक रॉड पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो दुकान से अलग अलग ब्रांड की सिगरेट, गुटखा व गल्ले में रखे तीन हजार रुपये नकदी सहित कुल साढ़े 35 हजार रुपये की चोरी हुई। लिखित आवेदन पर जांच पश्चात पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।
---