
नईदुनिया प्रतिनिधि। महासमुंद। शराब के नशे में आएदिन मां, भाई और परिवार से विवाद तथा मारपीट करने वाले बड़े भाई से प्रताड़ित छोटे भाई ने देर रात उसकी टंगिए मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद देर रात ही आरोपी ने चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। घटना रविवार देर रात तुमगांव थाना के सिरपुर चौकी क्षेत्र की है।
पुलिस ने हत्या के तहत जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पीएम के लिए भेज दिया है। सिरपुर चौकी प्रभारी बसंत पाणिग्रही ने बताया कि सिरपुर के वार्ड 2 में रविवार रात करीब 11 बजे मृतक पीला राम ध्रुव (38) अपने कमरे में सोया था।
इस दौरान छोटा भाई पीलू राम ध्रुव (33) अपने कमरे से टंगिया लेकर आया और सो रहे बड़े भाई पर टंगिए से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बाद आरोपी पीलूराम चौकी पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने पुलिस को हत्या की वजह पीला राम द्वारा आए दिन शराब के नशे में मां, पत्नी, बच्चों और उनसे विवाद और मारपीट करना बताया।
पीला राम की पत्नी दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गई थी, घटना के वक्त घर में मां अपने कमरे में सो रही थी। हत्या के दौरान हुई चीख- पुकार मृतका की मां ने नहीं सुनीं। पाणिग्रही ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि पीलाराम ध्रुव, मां सोनारी बाई (75), पत्नी, दो बच्चे और छोटे भाई के साथ एक घर में रहता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी छोटे भाई पीलू राम के अनुसार मृतक आदतन शराबी था। शराब के नशे में कभी मां, पत्नी और बच्चों और कभी मेरे साथ विवाद कर मारपीट करता था। घर के सभी लोग उससे परेशान थे। रविवार रात भी वह शराब के नशे में आया और मां और उनसे विवाद, मारपीट कर अपने कमरे में सोने चला गया।
वहीं बसना थाना अंतर्गत ग्राम सेमलिया में पुरानी रंजिश को लेकर दो लोगों ने पिता- पुत्र पर टंगिया व डंडा से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर बसना पुलिस अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।
ग्राम सेमलिया निवासी रमेश साहू ने पुलिस को बताया वह रविवार को पिता उत्तम साहू के साथ खेत की जोताई करने चन्द्रकांत साहू के ट्रेक्टर को लेकर खेत गया था। दोपहर करीब 4 बजे गांव के ही दैतारी साहू व जगन्नाथ साहू टॉगया और डण्डा लेकर आए और मुझे तथा पिता उत्तम साहू को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।
दैतारी साहू ने हत्या करने की नीयत से सिर में टंगिया से वार कर दिया जिससे सिर फट गया और खून निकलने लगा। उसी समय जगन्नाथ ने डण्डे से बांये कंधा तथा पिता के बांये हाथ व पीठ में वार किया। दोनों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।