महासमुंद। जिला के सराईपाली, पिथौरा, महासमुंद ,डिवीजन के अंतर्गत 33 /11 केवी स्टेशनों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों (फ्यूज ऑफ कॉल, सबस्टेशन ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर ) को नवंबर, दिसम्बर माह से ठेकदारो द्वारा पेमेंट नही दिया गया है। जिसका छत्तीसगढ़ विद्युत ठेका कर्मचारी कल्याण संघ ने नाराजगी जताई है। सराईपाली डिवीजन में ठेकेदार यूनीक ट्रेडर्स ढोलकिया और ठेकेदार दीपकराव साकरकर और पिथौरा डिजाइन में ठेकेदार सुरेश सिन्हा, महासमुंद डिवीजन में भूपेशराव साकरकर (बी एंड बी कंट्रक्शन )द्वारा नवंबर माह से दो माह से फ्यूज ऑफ कॉल ,कंप्यूटर ऑपरेटर सबस्टेशन ऑपरेटर को पेमेंट नहीं दिया जा रहा है। जिससे आउटसोर्सिंग कर्मचारी आर्थिक और मानसिक रूप परेशान हैं। कार्यपालन अभियंताओं को शिकायत करने पर कांटेक्टर से संपर्क करने कहा जाता है।
कहा गया कि टेंडर नियम के अनुसार माह के सात तारीख तक वेतन भुगतान ठेका कर्मचारियों को करने का प्रावधान है। ठेकेदारों द्वारा ना ही टाइम पर वेतन दिया जाता है ना ही आज तक ईपीएफ की राशि दिया गया। वेतन पर्ची, दीपावली बोनस नही दिया जाता है।
कहा गया कि ठेकेदारों द्वारा फर्जी तरीके से बिल पास करके स्टेशनों में तीन-तीन ऑपरेटर का बिल वसूला जाता है, जबकि कर्मी कम रखा जाता है।
छत्तीसगढ़ ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष किशन लाल साहू, उपाध्यक्ष संतोष पांडे, जिला महामंत्री ऋषि निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष नोहर टंडन, कुशलाल पटेल, टीकाराम ठाकुर, रामजी , हरीश साहू, पदमन बरिहा, आदि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने इस पर विरोध जताया है। मामले को लेकर काफी आक्रोश है। कर्मचारियों में लंबे समय से इसे लेकर भीतर ही भीतर आक्रोश पनप रहा था जो अब बाहर आ गया है।