बाइक चोरी कर मालिक को धमकाने वाले पकड़े गए
दुकानदार की मोटरसाइकिल चोरी कर रकम की मांग करने वाले दो आरोपियों को जिला क्राइम स्क्वाड की टीम ने धर-दबोचा। दोनों को कार्रवाई के लिए आरंग थाना के सुपुर्द किया गया है। उसके पास से चोरी की बाइक और बाइक के मालिक को धमकाकर वसूले गए रकम 15 हजार रुपए बरामद किया गया है।
By
Edited By:
Publish Date: Thu, 15 Jan 2015 12:02:31 AM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Jan 2015 12:02:31 AM (IST)

महासमुंद (ब्यूरो)। दुकानदार की मोटरसाइकिल चोरी कर रकम की मांग करने वाले दो आरोपियों को जिला क्राइम स्क्वाड की टीम ने धर-दबोचा। दोनों को कार्रवाई के लिए आरंग थाना के सुपुर्द किया गया है। उसके पास से चोरी की बाइक और बाइक के मालिक को धमकाकर वसूले गए रकम 15 हजार रुपए बरामद किया गया है। आरोपी सन्नी निषाद पिता मोतीराम निषाद व ईश्वर निषाद पिता बंशीलाल निषाद निवासी अछोली, थाना तुमगांव को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार 12 जनवरी को कृपाशंकर चंद्राकर पिता रामहित चंद्राकर मठपुरैना दुर्गा चौक रायपुर स्थित अपने दुकान के सामने बाइक क्रमांक सीजी 04 केएस 3620 खड़ी की थी जिसे इन आरोपियों ने चोरी कर ली। साथ ही दुकान में लिखे दुकानदार का मोबाइल नंबर नोट कर लिया और मोटरसाइकिल वापस करने के एवज में फोन कर रुपए मांगने लगे । जिसकी रिपोर्ट लिखवाने बाइक मालिक थाना जा रहा था। इसी बीच उसके मोबाइल नंबर पर आरोपियों का फोन आया और बाइक को वापस देने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की गई। इस पर कृपाशंकर ने एसपी दीपक झा को दूरभाष पर मामले की जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर पीड़ित दुकानदार क्राइम ब्रांच से मिलकर मदद ली और आरोपियों को पकड़ने की योजना बनाई गई ।