
खरियार रोड(वि)। बुधवार को रेलवे बोर्ड की यात्री सुविधा समिति के सदस्य खरियार रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। समिति के अध्यक्ष पीके कृष्णदास के नेतृत्व में सदस्य डा राजेन्द्र फड़के, कैलाश वर्मा, राम कुमार पहन और विभा अवस्थी ने रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और खामियां मिलने पर जिम्मेदार अधिकारियों को फटकार भी लगाई। इस दौरान एडीआरएम सहित रेल मंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। रेलवे स्टेशन पर पालिकाध्यक्ष सोनिया जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों ने समिति अध्यक्ष और सदस्यों का स्वागत किया। समिति ने टिकट काउंटर, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, साफ सफाई, जनता खाना, प्रकाश व्यवस्था आदि जायजा लेकर अधिकारियों को हिदायत दी। साफ सफाई नहीं होने पर समिति ने नाराजगी जाहिर की। समिति अध्यक्ष और सदस्यों को स्टेशन की विभिन्ना समस्याओं से अवगत कराया गया और उनके समाधान की मांग की गई।
स्टेशन पर समिति अध्यक्ष और सदस्यों के पहुंचते ही नागरिकों ने अपनी मांगे रखनी शुरू कर दी थी। वरिष्ठ नागरिक संघ और चैंबर आफ कामर्स ने आठ-आठ सूत्रीय मांगों को लेकर समिति अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ नागरिक संघ ने काउंटर पर जनरल टिकट दिए जाने, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों को यात्रा पर मिलने वाली छूट पर कोविड काल से लगी रोक को हटाने, रायपुर-विशाखापटनम और रायपुर-जूनागढ़ पैसेंजर पुनः शुरू करने, हाल ही में कांटाबांजी तक बढ़ाई इस्पात एक्सप्रेस को रायपुर या दुर्ग तक बढ़ाने, पुरी-गांधीधाम और सूरत-पुरी एक्सप्रेस का खरियार रोड में स्टापेज देने, मोग्रापाली अंडर ब्रिज में भरने वाले पानी की निकासी, प्लेटफार्म नं दो में कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने और प्लेटफार्म नं दो तक पहुंचने में वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगों हो रही असुविधा को दूर करने रैंप निर्माण, बैटरी संचालित वाहन या लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन सौंपा
चैंबर आफ कामर्स ने भी इनमें से ही अधिकांश मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है। साथ ही चैंबर ने बंद पड़े शौचालय को खोलने, फुट ओवर ब्रिज विस्तार का कार्य जल्द शुरू करने, नए फुट ओवर ब्रिज में ही रैंप बनाने और डीआरयूसीसी में चैंबर का प्रतिनिधि बनाए जाने की मांग की है। वहीं जोंकिक प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार राकेश शर्मा ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाने हेतु रेलवे स्टेशन में रेलवे थाना खोले जाने, बंद पड़े शौचालय को खोलने, बुक स्टोर और जनरल स्टोर की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। समिति अध्यक्ष और सदस्यों ने स्टेशन परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह तलुजा, नपा उपाध्यक्ष निशांत डागा, पार्षद संदीप शर्मा, जिन्दी बग्गा, वेणुधर दीप, पूजा गोयल, आशा अग्रवाल, मोहन चेलक, प्रेम चंद डागा, चैंबर आफ कामर्स उपाध्यक्ष प्रदीप जैन, संजय सोनी आदि मौजूद थे।
