नईदुनिया,प्रतिनिधि, महासमुंद: सरकार ने प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने और अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर राज्य पुलिस विभाग ने टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-233-1905 जारी किया है। यह हेल्पलाइन 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन सक्रिय रहेगी, जिस पर आम नागरिक संदिग्ध गतिविधियों की सूचना सीधे पुलिस को दे सकेंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह भी कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार घुसपैठ और अवैध गतिविधियों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जब तक ऐसे तत्वों को जड़ से खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक नागरिकों की सुरक्षा और शांति खतरे में बनी रहेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस हेल्पलाइन के जरिए जानकारी देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग बिना किसी भय के राष्ट्रहित में सहयोग कर सकें। साथ ही, उन्होंने नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें अपने आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधि या पहचान पर संदेह हो, तो वे तुरंत इस हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दें।
यह भी पढ़ें: Raipur Murder: लापता नाबालिग लड़की का मिला शव, चाकू से गोदकर की हत्या
पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर प्राप्त सूचना को गंभीरता से लें, सतर्कता बरतें और कार्रवाई शीघ्र करें। इसके अलावा, इस अभियान को लेकर आम जनता के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार की भी योजना बनाई गई है, ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक होकर अपनी भागीदारी निभा सकें। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्राप्त सभी सूचनाओं की गहन जांच की जाएगी ताकि निर्दोष लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।